- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 296

प्रेस-नोट संख्या-89

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-26.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना धम्मौर
थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा अभियुक्त घनश्याम पुत्र ओंमकार निवासी धम्मौर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना कोतवाली नगर
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 268/ 2021 धारा 307/34 आईपीसी सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त 1-शुभम कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी बाघराजपुर सौरमऊ थाना 2- नीरज पुत्र स्वामीनाथ निवासी डीहवा थाना कोतवाली नगर को में अंकित पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज के पास सौरमऊ से तीन अभियुक्तों को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।

2-थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त साहब राम विश्वकर्मा पुत्र स्व0 तुलसी राम निवासी पूरे नकछेद अमहट को काशीराम कलोनी के पास से गिरफ्तार कर 01 अदद 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद की गयी जिस सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-271/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा से मु0अ0सं0- 137/2021 धारा 376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट सें संम्बंधित अभियुक्त मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद समीम निवासी ग्राम गणेशपुर कैथौली थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप इटकौली से समय 9:50 बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी मय हमराह आरक्षी अमरजीत यादव व आरक्षी सचिन ढाका के द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय सदर सुल्तानपुर रवाना किया गया

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 2 नफर वारंटी अभियुक्त 1-मगन पाण्डेय उर्फ प्रदीप पाण्डेय पुत्र राम नरायन नि0ग्रा0 बढौनाडीह थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर अन्तर्गत धारा 307 भादवि 2.मिथुन तिवारी पुत्र गंगा तिवारी नि0ग्रा0 बेलहरी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर अन्तर्गत धारा 399,402,467,468,411 भादवि मे गिरफ्तार कर मा0 न्यायायलय रवाना किया गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 04, थाना कुड़वार से 04 थाना जयसिंहपुर से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 01, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना धनपतगंज से 02 कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


काननू व्यवस्था पर उठे सवाल,सुल्तानपुर में 4 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म,#KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.