- Advertisement -

प्रत्याशियों को जमानत की धनराशि जमा करने हेतु स्थान निर्धारण।

0 359

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के दौरान विभिन्न पदों के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते हुए प्रत्याशियों को जमानत(निपेक्ष) की धनराशि जमा करने हेतु स्थान निर्धारण।

      सुलतानपुर 03 अप्रैल/अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के दौरान विभिन्न पदो ंके लिये नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत करते हुए समय प्रत्याशियों के पदो ंके लिये आयोग द्वारा निर्धारित जमानत (निक्षेप) की धनराशि कोषागार चालान फार्म के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा सुलतानपुर व सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, शाखा-कादीपुर में जमा की जायेगी।

उपर्युक्त के अतिरिक्त जमानत (निपेक्ष) धनराशि प्रत्याशियों द्वारा जमा करने में व्यवहारिक कठिनाईयों के दृष्टिगत वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जमानत(निपेक्ष) की धनराशि नामांकन स्थल पर कोषागार रसीद फार्म संख्या-385 की भी व्यवस्था की गयी है।

- Advertisement -

उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जमानत धनराशि जमा करने के लिये विकास खण्डों पर बनाये गये काउण्टरों पर नगद धनराशि जमा कर कोषागार रसीद फार्म संख्या-385 प्राप्त कर लें तथा उक्त रसीद को नामांकन पत्र प्रस्तुत करते समय निर्वाचन अधिकारी(आर0ओ0)/सहायक निर्वाचन अधिकारी(ए0आर0ओ0) के पास जमा करेंगे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


पुलिस टीम की मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा गौकस तस्कर गिरफ्तार, असलहा समेत लक्ज़री गाड़ी बरामद।


#पंचायतचुनाव में #पुलिसवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है कि नही,#जिलाधिकारी का आया बड़ा बयान,क्या क्या लगने हैं #डाकुमेंट,देखे पूरी खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.