- Advertisement -

गलत, भ्रामक सूचना फैलाने वालो पर रखें पैनी नजर, उन पर करें प्रभावी कार्यवाही-एडीएम

0 362

गलत, भ्रामक सूचना फैलाने वालो पर रखें पैनी नजर, उन पर करें प्रभावी कार्यवाही-एडीएम

      सुलतानपुर 03 अप्रैल/अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0) हर्ष देव पाण्डेय ने समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0) को निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एसएमएस/एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने वाले विभिन प्रकार के कन्टेन्ट जैसे फोटो, वीडियो, आडियो क्लिप अथवा टेक्स्ट मैसेज पर विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। इसके दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0) ने कहा है कि ऐसे गलत भ्रामक सूचनायें एसएमएस/एमएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किये जाने से कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0) ने इस परिप्रेक्ष्य में निर्देश दिया है कि ऐसे वायरल होने वाले मैसेजो पर पूरी सर्तकता रखें एवं गलत भ्रामक और सनसनीखेज सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा मीडिया सेल को भी पूर्ण रुप से सक्रिय रखा जाये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


पुलिस टीम की मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा गौकस तस्कर गिरफ्तार, असलहा समेत लक्ज़री गाड़ी बरामद।

- Advertisement -


रंजिशन हुई मारपीट में घायल की हुई मौत,परिजनों का आरोप,लीपापोती कर रही हैं पुलिस,टांडा हाइवे किया जाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.