- Advertisement -

पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर,जमानत राशि जमा करने के लिए बैंक में लंबी लाइन लगाने से मिली निज़ात,देखे क्या है पूरी खबर।

0 804

पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की ओर से राजकोष पोर्टल की शुरूआत की गई है। अब प्रत्याशियों को जमानत राशि जमा करने के लिए लंबी कतार नही लगानी पड़ेगी।

वरिष्ठ कोषाधिकारी रेनु बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया की पंचायत चुनाव में जमानत धनराशि को ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था जल्द ही शुरू कर दी गई है। इसको लेकर राजकोष पोर्टल शुरू किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार जोर शोर से कराया जा रहा है, ताकि प्रत्याशी ऑनलाइन जमानत धनराशि जमा कर इन लंबी कतार के झंझटो से मुक्ति मिल सकें।

- Advertisement -

बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दौरान यह भी देखा जा रहा है ना जानकारी के चलते सुल्तानपुर जनपद में बैंक चालान जमा करने के लिए एसबीआई बैंक पर प्रत्याशियों की भीड़ जुटी हुई है।
सुलतानपुर शहर के वी-मार्ट के निकट स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर चुनाव सम्बंधित चालान जमा करने वाले प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी हैं। सुबह 07 बजे से ही बैंक में जमा करने वालो की हुई भीड़ देखी जा रही है।और साथ ही साथ कोरोना काल की गाइड लाइन को ताक पर रख बिना मास्क के ही जुगल बन्दी व चुनावी चर्चा में लोग मशगूल हुए हैं। लेकिन अगर सही समय पर चुनाव विभाग से सही जानकारी मिल गई होती तो शायद यह भीड़ नही देखी जा सकती थी।

गौरतलब हो कि अब पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार का शुल्क जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था कर दी गई है। इसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से राजकोष पोर्टल की शुरूआत की गई है। अब कोई भी उम्मीदवार (त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव) कहीं से जमानत शुल्क यानी चुनाव धनराशि को राजकोष पोर्टल पर जमा कर सकते है। कैसे जमा किया जाएगा इसके बारे में नीचे इसके बारे में विधिवत जानकारी दी गई है।

इस बार चुनाव आयोग ने ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने की शुरूआत कर दी है व्यवस्था


पंचायतचुनाव में अभी तक जमानत राशि जमा करने के लिए बैंक में लंबी कतार लगा कर रखना पड़ता था। जिसको लेकर उम्मीदवारों को काफी दिक्कते होती थी, पर इस बार चुनाव आयोग ने ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने की व्यवस्था शुरूआत कर दी है। पंचायत चुनाव में चारों पदों की अलग-अलग जमानत धनराशि जमा करना निर्धारित किया गया है। अब मतदान से पहले उम्मीदवार चाहे तो जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा कर सकता है या करवा सकता है।

कितने की चुनाव धनराशि की जानी है जमा

- Advertisement -

ग्राम पंचायत सदस्य की जमानत राशि पाँच सौ प्रधान और बीडीसी के लिए 2 हजार और जिला पंचायत सदस्य को 5 हजार रुपये की जमानत धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा।

वरिष्ठ कोषाधिकारी रेनु बौद्ध ने पंचायत चुनाव के बारे में दी जानकारी।

वरिष्ठ कोषाधिकारी रेनु बौद्ध ने बताया पंचायत चुनाव में जमानत धनराशि को ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसको लेकर राजकोष पोर्टल शुरू किया गया है। इसको प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ताकि उम्मीदवार ऑनलाइन जमानत राशि जमा कर सकें।

कैसे करे जमा रोजकोष पोर्टल पर जमानत धनराशि

जमानत धनराशि जमा करने के लिए रोजकोष पोर्टल पर जाकर पे विड्राल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। डिपोजिट प्राइड को एनवल रहने दें। इसके बाद सिविल जमा पंचायत चुनाव को सेलेक्ट करें। आगे की प्रकिया के तहत इसी क्रम में जिला, तहसील, ब्लाक अपना ऐरिया के अनुसार सेलेक्ट करें। अपना कोषगार सेलेक्ट करें। पोर्टल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार नाम, पता व राशि भरे। साथ ही अंत में पेमेंट मोड को सेलेक्टर कर पेमेंट करें और चालान प्रिंट करें।


होली के बाद प्रधान के समर्थकों ने एक महिला के घर मचाया जबरदस्त तांडव,पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक, शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।


#सांसद मेनका गांधी के फर्जी #फेसबुक पेज पर नौकरी का #फर्जी विज्ञापन देना युवक को पड़ गया मंहगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.