4 वर्षों में ही अंकुरण संस्था ने रचे अनेकों कीर्तिमान,,,

0 296

4 वर्षों में ही अंकुरण संस्था ने रचे अनेकों कीर्तिमान,,,

अंकुरण फॉउंडेशन ने अपने चतुर्थ स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

एक दिन में 600+ यूनिट का रक्तदान कर प्रदेश में सर्वाधिक किया रक्तदान
समाज सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाली संस्था अंकुरण फॉउंडेशन ने सोमवार को अपना चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया,, अंकुरण फॉउंडेशन ने पिछले 4 सालों में राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाई और जिले को गौरवांवित किया,,, संस्था द्वारा एक दिन में ही अपने स्थापना दिवस पर 600+ यूनिट का रक्तदान एक जगह पर कराकर उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान का कीर्तिमान अपने नाम किया है ,, यही नही अन्य राज्यो से भटककर सुल्तानपुर पहुचे 25 से अधिक विक्षिप्त लोगो की सेवा कर उन्हें सही कर उनके घर पहुचा दिया है,,, अबतक 35 से अधिक लावारिश शवो का संस्कार संस्था के सदस्यों ने परिवार बनकर किया है,,, करीब 17 मेधावी जरूरतमन्द बच्चो की शिक्षा का पूरा खर्च संस्था द्वारा प्रतिवर्ष उठाया जा रहा हा,,,कपड़ा बैंक से लगभग अबतक 2 ट्रक कपड़ो का वितरण किया जा चुका है,,, बुक बैंक, निःशुल्क प्याऊ यही नही आज़ाद पार्क का पूर्ण कायाकल्प करके संस्था ने सेवा के हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है,,,उसी क्रम में अपने चतुर्थ स्थापना दिवस पर अंकुरण के युवाओ ने जिला अस्पताल में शिविर लगाया जिसमे 45 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया,, शिविर का शुभारंभ सीएमओ- डॉ डी.के त्रिपाठी,सीएमएस- डॉ एस.सी कौशल,ब्लडबैंकप्रभारी- डॉ आर के मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,,,उद्घाटन के मौके पर डॉ सुधाकर सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव,डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ अमित सिंह,डॉ गोयल, आरिफ खान,जावेद अहमद, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह,सत्यम मिश्रा,दीपक जायसवाल, अमित बरनवाल,आकर्षण,बृजेश सोमवंशी, प्रज्ज्वल , अभिनव ठाकुर, फहीम अहमद , संतोष आदि लोग मौजूद रहे।।।


#सांसद मेनका गांधी के फर्जी #फेसबुक पेज पर नौकरी का #फर्जी विज्ञापन देना युवक को पड़ गया मंहगा।


होली के बाद प्रधान के समर्थकों ने एक महिला के घर मचाया जबरदस्त तांडव,पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक, शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.