- Advertisement -

पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भांडाफोड़,भारी मात्रा में असलहा बरामद,

0 418

प्रेस-नोट संख्या-102
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-07.04.2021
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़, 10 अदद निर्मित 06 अदद अर्धनिर्मित अवैध तमन्चा, 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण,भयमुक्त एवं संकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत , विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व थानाध्यक्ष धम्मौर द्वारा आज दिनांक 07.04.2021 को थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह थाना धम्मौर मय हमराह तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान कस्बा धम्मौर मे मामूर थे । मुखबिर खास सूचना मिली कि श्री हनुमन्त इण्टर कालेज के दक्षिण में स्थित नदी के किनारे जंगलात में एक पेड़ के नीचे 02 व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं । इस सूचना पर कस्बा धम्मौर नदी के किनारे जंगलात से 02 नफर अभि0गण 1. दयाशंकर कश्यप पुत्र रामसुख कश्यप निवासी राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2. मो0 आरिफ पुत्र रोजन अली निवासी ग्राम बहादुरपुर तकिया लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को समय 00.10 AM पर गिरफ्तार किया गया । मौके पर भारी मात्रा में निर्मित तथा अर्धनिर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने का उपरकण बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने में माहिर हैं, तमन्चे बनाकर बेचते हैं , प्रधानी का चुनाव आ गया है , इसे हम मुंह मांगे दाम पर बेचकर अपना धन्धा चलाते हैं । थाना धम्मौर द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।

- Advertisement -

गिरफ्तारी / बरामदगी का स्थानः- जंगलात नदी का किनारा निकट हनुमन्त इण्टर कालेज वहद कस्बा धम्मौर से बरामद, दिनांक 07.04.2021, समय 00.10 AM

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः

  1. दयाशंकर कश्यप पुत्र रामसुख कश्यप निवासी राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
  2. मो0 आरिफ पुत्र रोजन अली निवासी ग्राम बहादुरपुर तकिया लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगीः- 1. निर्मित देशी तमन्चा कुल 10 अदद व अर्धनिर्मित देशी तमन्चा 06 अदद , 04 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस

  1. (भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का उपरकण)
  2. नाल लोहा 12 बोर कुल 3 अदद,
    2.नाल लोहा 315 बोर, कुल 3 अदद
  3. तमन्चे का बाडी पार्ट लोहे का कुल 6 अदद
    4.लोहे की छोटी बड़ी पत्तियां कुल 19 अदद
  4. लोहे का अर्धनिर्मित ट्रेगर कुल 12 अदद
  5. लोहे की छोटी- छोटी स्प्रिंग कुल 11 अदद
    7.लोहे की छोटी बड़ी सिक्का नुमा गोल पत्ती कुल 12 अदद
  6. लोहे के यू आकार के छोटे- छोटे बाडी पार्ट कुल 6 अदद
    *अवैध शस्त्र बनाने का उपरकण –
  7. पंखा मशीन (धौकनी) वरंग लाल – 1 अदद
  8. हथौड़ी छोटी- बड़ी कुल 3 अदद
  9. लोहे की सड़सी कुल 2 अदद
    4.प्लास 1 अदद
  10. रेती छोटी- बड़ी कुल 2 अदद
  11. लोहा काटने का ब्लेड मय फ्रेम 1 अदद
    7.ड्रील मशीन 1 अदद
  12. ड्रील मशीन की डाई(टाई) – छोटी- बड़ी कुल 5 अदद
  13. लोहा जकड़ने वाली (लकड़ी में जड़ा हुआ ) वाक मशीन- 1 अदद
    10.आरी (लकड़ी काटने वाली)- 1 अदद
    11.पाइप लोहा- एक इन्ची – लम्बाई करीब 1 हाथ 2 अगुंल
  14. पाइप लोहा सवा इन्ची – लम्बाई करीब डेढ हाथ
    13.रेती नुमा गोल सुम्मी 7 अदद
    14.लोहे की कील 4 इन्ची – 8 अदद
  15. बेल्डिंग राड – 2 अदद
  16. पेंच- 27 अदद
  17. लोहे की छेनी सुम्मी छोटी बड़ी- कुल 3 अदद
  18. लोहे का चौकोर ठीहा- 1 अदद
  19. बैटरी छोटी 12 बोल्ट तार चिमटी व बल्व लगा हुआ – 1 अदद
  20. प्लास्टिक की एक छोटी बाल्टी व एक मग कुल 2 अदद ।

आपराधिक इतिहास
1.अभियुक्त दयाशंकर कश्यप पुत्र रामसुख नि0 ग्राम राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

  1. मु0अ0सं0- 712/3 धारा 302/307 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0- 798/3 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0- 278/07 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0- 272/09 धारा 364 भादवि थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़
    5.मु0अ0सं0 -273/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ
    6.मु0अं0सं0- 437/09 धारा 2/3 यू0पी0 गंगैस्टर एक्ट थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ
    7.मु0अ0सं0- 227/11 धारा 342/323/504/506/452 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी
    8.मु0अ0सं0- 39/12 धारा 392/411भादवि (बैंक लूट) थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी
    9.मु0अ0सं0- 16/16 धारा 452/504/427 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
    10.मु0अ0स0 – 260/19 धारा 323/504/506/427/332 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  5. मु0अ0सं0 113/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  6. मु0अ0सं0 114/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास

  1. अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र स्व0 रोजन अली नि0 ग्राम बहादुरपुर तकिया लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 – 479/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 – 1417/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 – 1430/08 110 G थाना धम्मौर
  5. मु0अ0सं0 – 1619/08 ¾ गुण्डा अधिनियम थाना धम्मौर
  6. मु0अ0सं0 – 436/11 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  7. मु0अ0सं0 – 807/14 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0- 240/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0- 312/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0 113/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  11. मु0अ0सं0 115/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीमः

  1. थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह
  2. उ0नि0 सर्वेश कुमार विमल
  3. हे0का0 आनन्द वाजपेयी
  4. का0 नरसिंह
  5. का0 भूपेन्द्र कुमार
  6. का0 सिन्टू यादव
    गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया


बंगाल के चुनाव में व्यस्त मिथुन चक्रवर्ती की बहू का शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,हुआ धमाल। देखे वीडियो


आम आदमी पार्टी ने जारी किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट,देखे मैदान में कौन कौन ठोक रहे है ताल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.