- Advertisement -

अबैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, देखे जनपद में हुई कार्यवाही का ब्यौरा।

0 343

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना-कुड़वार
पीआरबी- 2805
इवेंट नंबर-6419
घटनास्थल-हसनपुर
पीआरबी- 2805 ने रास्ता भटकी वृद्ध महिला को उनके घऱ पहुचाया
कृत कार्यवाही-पीआरबी 2805 अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थी तभी कॉलर द्वारा सूचना दिया कि एक महिला जो काफी वृद्ध रास्ता भटक गई है कुछ बता नहीं पा रही है इस सूचना पर पीआरबी तत्काल मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला से बात किया । पीआरवी के कर्मियो द्वारा आसपास पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला निवासी कमालपुर कोरीनगर पति का नाम तेजई कोरी है । जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो रास्ता भटक कर अपने गांव से काफी दूर आ गयी है । पीआरबी के कर्माचारियों द्वारा वृद्ध माता जी को सकुशल उनके घर ले जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पीआरबी स्टाफ-
1- सब कमांडर-त्रिलोकी नाथ यादव
2-पायलट-hc विनय भूषण त्रिपाठी

प्रेस-नोट संख्या-108

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.04.2021

डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी तथा अवैध मादक पदार्थो विरुद्ध की गयी कार्यवाही*-

थाना बंधुआ कलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया
प्रवीण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बंधुआ कलां के नेतृत्व में उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय , हे0का0 विवेक पाण्डेय , का0 राजेश कुमार यादव थाना बन्धुआकला पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त 1. मन्नालाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मनियारपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुलतानपुर को ढाहा फिरोजपुर के पास से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूध्द थाना बन्धुआकला पर मु0अ0स0 30/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट में पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त मन्नालाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मनियारपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुलतानपुर को माननीय न्यायालय सुलतानपुर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1. मन्नालाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मनियारपुर थाना बन्धुआ कलां जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – ढाहाफिरोजपुर तिराहे के पास

बरामदगी– अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय

  1. हे0का0 विवेक पाण्डेय
  2. का0 राजेश यादव

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मिराज पुत्र जल्लू निवासी उमरी थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को अवैध 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177 /21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर संबंधित न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 144/21 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश पुत्र स्व0 दूधनाथ नि0- सेमरी बाजार, थाना- जयसिंहपुर को 20 अदद पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना- को0नगर
दिनांक 10.04.2021 को थाना को0नगर क्षेत्र करौंदिया के 02 वर्ष का लड़का गुंम होने की सूचना पर को0नगर पुलिस के अथक प्रयास से त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घण्टे में बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे की मां राधा यादव पत्नी अनिल यादव नि0- करौंदिया, थाना- को0नगर सुलतानपुर को सुपुर्द किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 04, थाना- को0देहात से 01, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना कूरेभार से 03, थाना धनपतगंज से 03, थाना हलियापुर से 01 कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#पंचायतचुनावी रंजिश में निवर्तमान प्रधान पर चली गोली,ट्रामा सेंटर रिफर


#पंचायतचुनाव में जनपद में कितने #उम्मीदवारों पर मुकदमों की गिरी गाज, देखे यह रिपोर्ट।


जीजा की सुने पुलिस की जुबानी,साली को मारने की क्या थी कहानी,देखे पूरी खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.