डीएम एसपी के आकस्मिक निरीक्षण में जेल में मची अफरातफरी।

0 519

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज दिनांक 15.05.2021 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह/बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का निरीक्षण करने के साथ ही साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताया गया । जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिला कारागार में आने वाले प्रत्येक नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा उनके सैम्पल भी जांच हेतु अवश्य भेजे जाये, संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहन कर लव यू जिंदगी गाने वाली कोरोनो योद्धा बनी खूबसूरत लड़की ने जिंदगी की जंग हारी।

ईद की बधाई देकर लौट रहे दो पक्षों के बीच विवाद,फायरिंग के साथ चले ईट पत्थर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.