डीएम व सीडीओ ने गेंहूँ क्रय केन्द्र बनरहा का किया आकस्मिक निरीक्षण,प्रभारी मिले अनुपस्थित।

0 401

डीएम व सीडीओ द्वारा विकास खण्ड कूरेभार अन्तर्गत सहधन सहकारी समिति गेंहूँ क्रय केन्द्र बनरहा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

       सुलतानपुर 22 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के साथ विकास खण्ड कूरेभार के अन्तर्गत सहधन सहकारी समिति बनरहा गेंहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहकारी समिति बनरहा के प्रभारी अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान काजी पुत्र हफीज अहमद इनायतपुर की तौल हुई थी। उन्होंने उनके एक गट्ठे का तौल कराकर सत्यापन भी किया, जो पूर्ण था। 

मौके पर उपस्थित कर्मचारी से गेंहूँ क्रय केन्द्र अभिलेखों का डीएम ने निरीक्षण/सत्यापन तथा कृषकों से भी बता की। डीएम श्री गुप्ता काॅटा बांट के साथ-साथ तौल किये गये गेंहूँ बोरों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।

जिलाधिकारी को मौके पर उपस्थित कर्मचारी ने बताया कि 11 मई, 2021 तक पेमेन्ट सम्बन्धित किसानों को किया जा चुका है। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इस मौके पर गेंहूँ क्रय केन्द्र के स्टाफ व किसान उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

पिकप वाहन लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

दोस्तपुर के बाद अब कूरेभार क्षेत्र में कट्टा हाथ संग फोटो हुई वायरल।

डीएम ने कहा बगैर पूछे अगर तुम बोले तो थाने में बंद करा दूँगा, अधिकारी की सिट्टी पिट्टी हुई गुम, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.