महर्षि नारद जयंती पर आयोजित हुई संगोष्ठी।

0 352

सदैव समाज और राष्ट्र के हित में हो पत्रकारिता : मुनीश
महर्षि नारद जयंती पर आयोजित हुई संगोष्ठी
सुलतानपुर 28 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मुनीश ने आज यहां नारद जयंती के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि नारद भगवान सृष्टि के पहले पत्रकार थे। उनका सभी से बराबर सम्बन्ध था। वे कहीं कलह भी करवाते थे तो उसके पीछे समाज और राष्ट्र का हित छिपा होता था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में नारद जयंती के अवसर पर “महामारी काल मे पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका” विषय मे वेबनार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ विभाग प्रचारक अजीत ने महर्षि नारद के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुनीश ने कहाकि पत्रकारिता में भेदभाव नही करना चाहिए। सदैव समाज और राष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता करना चाहिए। अपनी सूझबूझ का प्रयोग करते हुए सकारात्मक पत्रकारिता करना ही असली मायनो में नारद भगवान की जयंती मनाने का तरीका होगा।
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण, हरियाणा के राज्य डेस्क प्रभारी जगदीश सौरभ ने कहा कि इस महामारी काल मे पत्रकारों की भूमिका और सामान्य परिस्थित में भी पत्रकारों की भूमिका बहुत अहम होती है। महामारी काल मे कोई भी समाचार का प्रस्तुतिकरण ऐसा हो जिससे समाज का हित हो और राष्ट्रहित हो। सुलतानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व आजतक के संवाददाता आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी काल में हम सब अपने कार्य को ठीक प्रकार से संचालित कर सके यही बहुत बड़ा सकारात्मक दृष्टिकोण है। सबसे बड़ी सकारात्मकता है हम खुद को सुरक्षित रखते हुए सही समय राष्ट्रहित वाले समाचार का सम्प्रेषण कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरोचीफ दिनेश दुबे ने कहा कि पत्रकार और पक्षकार में बहुत बारीक लाइन है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम पत्रकारिता करते समय पक्षकार की भूमिका में न आएं। यही सही मायने में नारद भगवान के प्रति सच्ची आस्था होगी। संगोष्ठी का संचालन जिला प्रचार प्रमुख शेषमणि ने किया। संगोष्ठी में संघ के विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्रा, जिला कार्यवाह डॉ पवनेश मिश्रा, सत्य प्रकाश गुप्ता आदि संगोष्ठी में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.