समाजसेवी मनीषा पांडेय ने पत्रकारों के परिवार की कुशलता के लिए की पूजा अर्चना।
समाजसेवी मनीषा पांडेय ने जनपद के पत्रकार व उनके परिवार की कुशलता के लिए मंदिर में पूजा अर्चना
दर्जनों पत्रकारों का पत्रकारिता दिवस पर पूजा अर्चना के बाद किया सम्मान
अपने कैंप कार्यालय पर बजरंगबली के मंदिर प्रांगण में किया भव्य आयोजन
पत्रकार बंधुओं का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
पत्रकारों ने इस अवसर पर वाटिका में रोपे आम के पौधे
कुड़वार ब्लाक के दर्जनों पत्रकार साथी रहे मौजूद
बोली मनीषा
पत्रकार राष्ट्र के सजग प्रहरी उनकी सेवा करना सभी का कर्तव्य
इनके सुझावों से मिलता है समाज सेवा करने की दिशा में नया बल
यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत हुआ आयोजन
पत्रकारों ने सम्मान पाने के बाद जताया समाज सेविका का आभार।
#निमंत्रण से वापस लौटे #दलित की #संदिग्धपरिस्थितियों में हुई मौत।