महिला अधिकारी की गाड़ी को रोक कर दबंगो ने हाकी डंडो से मारा, कोटा के चयन से जोड़ कर देखा जा रहा है पूरा मामला।
सुल्तानपुर जनपद में सोमवार को, कार्यालय से निकलते समय अज्ञात लोगों ने महिला सहायक विकास अधिकारी पर हमला बोल दिया। आनन फानन उन्हें इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के पीछे कोटा चयन को लेकर नाराजगी बताई जा रही है।
वीओ- दरअसल ये मामला है मोतिगरपुर थानाक्षेत्र का। यही मोतिगरपुर ब्लाक में गायत्री पांडेय सहायक विकास अधिकारी महिला के पद पर तैनात हैं।सोमवार को दोपहर ब्लाक पर कार्य समाप्त कर गायत्री पांडेय कार्यालय से निकलकर ब्रह्म बाबा देवस्थान के पहुंची थी कि तभी हाकी डंडों से लैस कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली। ड्राइवर ने गाड़ी रोककर जैसे ही शीशा खोला वैसे ही वे सभी मारने लगे।
#महिलाअधिकारी को #हाकीडंडो से गया पीटा,#कोटाचयन को लेकर बताया जा रहा है मामला
बाइट- किशन यादव- ड्राइवर
इस घटना में सहायक विकास अधिकारी महिला घायल हो गयी। आनन फानन उन्हें इलाज के लिये मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। गायत्री पांडेय की माने तो कुछ दिनों पूर्व मलिकपुर बखरा गांव कोटा का चयन किया गया। उसी को लेकर विरोधी पक्ष के लोगों ने उनपर हमला किया है।
बाइट- गायत्री पांडेय- सहायक विकास अधिकारी महिला
इसे भी पढ़े।
#निमंत्रण से वापस लौटे #दलित की #संदिग्धपरिस्थितियों में हुई मौत।