विधायक सुलतानपुर की उपस्थिति में प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ।

0 293

विधायक सुलतानपुर की उपस्थिति में प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण का शुभारम्भ।

   सुलतानपुर 01 जून/शासन की मंशानुरूप 18 से 45 वर्ष/आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के मीडिया प्रतिनिधियों को जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का मंगलवार को प्रेस क्लब सुलतानपुर में मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ। मा0 विधायक जी के उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण किया जा रहा है एवं टीकाकरण होने के पश्चात मास्क व मेडिमिक्स साबुन भी उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार अगले दिन भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, डाॅ0 आदित्य कुमार दूबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लालजी, वैक्सीनेशन टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रामशरन, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार विजय पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह, अवधेश गुप्ता, निसार अहमद, कोविशिल्ड वैक्सीनेशन टीम के पदाधिकारी, स्टाफ नर्स रचना सिंह, ए0एन0एम0 ऊषा तिवारी, ए0एन0एम0 रीता श्रीवास्तव, आशा पूनम अग्रवाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना श्रीवास्तव सहित लगभग 50 मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

महिला अधिकारी की गाड़ी को रोक कर दबंगो ने हाकी डंडो से की पिटाई, कोटा के चयन से जोड़ कर देखा जा रहा है पूरा मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.