- Advertisement -

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर कूरेभार ब्लॉक के 7 प्रधान व सचिव होंगे सम्मानित

0 256

कूरेभार सुल्तानपुर-

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर कूरेभार ब्लॉक के 7 प्रधान व सचिव होंगे सम्मानित
कोबिड 19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर कूरेभार ब्लॉक के 7 ग्राम प्रधान व सचिव होंगे सम्मानित।बताते चले कि कोबिड 19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में ब्लॉक के दखिनवारा गांव में 130 ,इरुल में 130,लखेचा में 120,टिहसा में 110,नरायनपुरपुर में 109,पलिया में 105,अरवल कीरी करवत में 103 लोगों का वैक्सीनेशन होने पर दखिनवारा गांव के प्रधान शिव प्रसाद व सचिव प्रकाश मिश्रा, इरुल के प्रधान रघुराज व सचिव मालती सिंह,लखेचा के प्रधान उषा व सचिव रवि शंकर गुप्ता,टिहसा के प्रधान कामता प्रसाद व सचिव पुष्पेंद्र वर्मा,नरायनपुर के प्रधान पूनम,सचिव अंकिता यादव,पलिया की प्रधान इंद्रावती,सचिव गौतम पटेल,अरवल कीरी करवत के प्रधान मनोज कुमार व सचिव शकुंतला त्यागी को 7 जून को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में प्रस्सति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित।

- Advertisement -

लूट के पैसे समेत दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम।

- Advertisement -

अस्पताल के कमरों में भूसे उपले और फसलों के खर पतवार जा रहे हैं रखे,कहाँ का है पूरा मामला, देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.