- Advertisement -

नाली के पानी निकलने के विवाद को शूटर से करवाई गई हत्या,शूटर संग राइस मिल संचालक गिरफ्तार।

0 849

राइस मिल संचालक समेत छह हुए गिरफ्तार

सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर में हुए जितेंद्र उर्फ पिंटू सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। जबकि पुलिस शूटर के नही शामिल होने के दावा करती रही लेकिन छानबीन में जौनपुर के दो शूटर्स इस वारदात में शामिल मिले इस घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व आलाकत्ल पुलिस ने बरामद कर लिया,वही राइस मिल संचालक के जेल जाने से 70लाख के चावल वितरण का मामला अधर में लटक गया है। गौरतलब हो कि अखण्डनगर में हुए जितेंद्र उर्फ पिंटू सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। जिसमें अभियुक्त 1. पंकज पुत्र रामप्यारे 2. धीरज पुत्र रामप्यारे, 3. रामप्यारे पुत्र राजाराम निवासी गण ग्राम पौधन रामपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 4. रमेश वर्मा पुत्र इन्द्रजीत निवासी पीपरी पट्टी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 5. अखिलेश वर्मा पुत्र स्व0 राम पाल वर्मा नि0ग्राम भैसौली थाना सरपतहा जिला जौनपुर 6. सत्यम वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा नि0ग्राम गुलामीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर गिरफ्तार किया गया। सात जून को रात्रि 10 बजे ग्राम पौधन रामपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर के निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पिन्टू उम्र 42 वर्ष की अज्ञात मोटर साइकिल हमलावरो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक जितेन्द्र कुमार सिंह व पंकज जायसवाल पुत्र राम प्यारे आदि से गांव में नाली के पानी निकलने के विवाद को लेकर मृतक द्वारा गाली गलौज के कारण क्षुब्ध होकर अभि0गणो द्वारा उपरोक्त घटना कारित की गयी।

- Advertisement -

- Advertisement -


चर्चित पिंटू सिंह #हत्याकांड में #राइसमिलसंचालक समेत छह हुए गिरफ्तार।

इन्ही विवादो के चलते मृतक जितेन्द्र कुमार सिंह की हत्या पंकज जायसवाल पुत्र राम प्यारे धीरज पुत्र रामप्यारे , रामप्यारे पुत्र राजाराम नि0गण ग्राम पौधनरामपुर व रमेश वर्मा पुत्र इन्द्रजीत वर्मा नि0ग्राम पिपरी पट्टी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर द्वारा संण्यंत्र करके मृतक की हत्या शूटर अखिलेश वर्मा द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर गोली मारकर की गयी थी जिसमे अभि0गणो की गिरफ्तारी शुक्रवार को प्रातः की गयी । इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी।

शासन प्रशासन के लाख दावों के वावजूद यहां गोवंश तोड़ रहे दम,पोल खोलती ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.