त्याग और बलिदान की परंपरा के वाहक हैं राहुल गाँधी-वरुण मिश्र

0 308

त्याग और बलिदान की परंपरा के वाहक हैं राहुल गाँधी-वरुण मिश्र

सुलतानपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में लोकसभा सांसद राहुल गाँधी जी का जन्मदिन सहयोग दिवस के रूप में मनाया गया, युवा कांग्रेस नेता ईशान खान व शहबाज खान के संयोजन में लौहर दक्षिण में आयोजित ‘बालभोज’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि त्याग और बलिदान की परंपरा के वाहक के रूप में राहुल गाँधी जी अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं लगातार सरकार के जनविरोधी नीतियों को जिस तरह से राहुल गांधी जी जनता के बीच मे उजागर करते हैं वो उनकी निडरता का परिचायक है, राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी शकील अन्सारी ने कहा कि वर्तमान में शाशन की आंख से आंख मिलाकर उसकी कमियां गिनाने वाला कोई नेता है तो वो सिर्फ राहुल गाँधी जी हैं,वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश पाण्डेय ने कहा कि राहुल गाँधी जी वर्तमान राजनीति के क्रांतिकारी नेता हैं अब देश मे बदलाव की आवश्यकता है और देश की बिगड़ी ब्यवस्था को पटरी पर सिर्फ़ राहुल गाँधी ही ला सकते हैं, जिला उपाध्यक्ष मोहित तिवारी ने कहा कि राहुल जी का निर्देश था कि उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाय इसलिए युवा कांग्रेस उनके जन्मदिन पर असहायों को भोजन वितरण दिवस के रूप में मना रही है,इस अवसर पर जुबेर, अमन,ऐनुल, दीपू शुक्ल,जीशान अहमद, अकसार अहमद,संतोष यादव,गोपाल कसौधन, अशोक मिश्र,आलोक चतुर्वेदी,प्रिंस मिश्रा समेत दर्जनों युवा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


#चिकित्सकों के उत्पीड़न के विरोध में #आइएमए ने सौंपा #ज्ञापन ।#सुल्तानपुर

जिम्मेदार कौन?,तुलसी सत्संग भवन पर स्टे के बाबजूद बन रहा है भवन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.