कई दिनों की बारिष में जनपद के पुराना शाही पुल टूटा, शिलापट में लिखा है औरंगजेब ने कराया था मरम्मत।
सुल्तानपुर जनपद में दशकों से बनी मझुई नदी का शाही पुल रविवार की सुबह टूट गया। बारिश के चलते मिट्टी धसने से पुल टूटने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
वीओ- दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र का। कस्बे से अम्बेडकर नगर सीमा को जोड़ने के लिये अंग्रेजो के जमाने का शाही पुल मझुई नदी पर बना हुआ था। लाखों की आबादी का प्रतिदिन आवागमन था। कई दिनों से हो रही बारिश के चलते इस शाही पुल की दीवार सुबह टूट गई, देखते ही देखते पुल की मिट्टी भसकने लगी। जिसे देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने बैरिकेटिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी है। अब दोस्तपुर से अम्बेडकर नगर जाने वाले मुसाफिरों को काफी घूमकर जाना पड़ रहा है।
पूरी जानकारी के लिए देखे वीडियो।
#जनपद का #शाहीपुल रविवार की सुबह टूटा, जानकारों का मानना #औरंगजेब ने कराई थी इसकी #मरम्मत।
बाईट-जलालुद्दीन(स्थानीय निवासी)
बाईट-श्रीराम (स्थानीय निवासी)
बाईट-देवश्री (स्थानीय निवासी)
बालों की स्टाइल कटिंग देख जब जिलाधिकारी का रुका काफ़िला, बच्चों को बुला कर…
विधायक भाय का कहे रहया, एक किसान का मार्मिक दिल को झकझोर देने वाली पुकार शोशल मीडिया पर हुई वायरल।
#सरकारीजमीन पर खुले #ढाबे और बगल में #अबैधपार्किंग पर हो रही थी वसूली की जानकारी पर जब पहुंचे DM,ढाबे मालिक की उड़े होश।
#चुनावीरंजिश में पूर्व व वर्तमान #प्रधान में जम कर चटकी लाठियां,#दर्जनों लोग हुए #घायल,तीन #रिफर।