- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 340

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.06.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-228/21 धारा-379411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.अरविन्द कुमार गौतम 02.अमित कुमार गौतम पुत्रगण गयादीन निवासीगण-पूरे वेनीदत्त शुक्ल,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को मय दो अदद चोरी की बकरी कीमत 10,000रुपये के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-लम्भुआ

01.थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-598/20 धारा-454/380/411भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 560/20 धारा-379भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-564/20 धारा-379भा0द0वि0 में एक नफर अभियुक्त 01.तालुकदार पुत्र जीतलाल नि0ग्राम-भदैया, थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर को मय 400 ग्राम अवैध गांजे के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-290/21 धारा-8/20एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-84/2021 धारा-498ए/304बी भादवि व ¾ डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त सुलतान पुत्र बकरीदी राईन नि0ग्राम राईन नगर कस्बा लम्भुआ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-धम्मौर

थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-145/21 धारा-147/307/353/332/188/269/504/506 भादवि, 3 महामारी अधिनियम 1897,56 आपदा प्रंबधन अधिनियम 2005 ,7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 में वांछित अभियुक्त आसिफ खान पुत्र मो0 तारिक उम्र 21वर्ष निवासी करौदिया, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

- Advertisement -

थाना-महिला थाना

थाना-महिला थाना पुलिस टीम द्वारा लोकेश यादव पत्नी पूनम यादव निवासी-सिविल लाइन गोलाघाट, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुल्तानपुर के बीच आए विवाद को दूर किया गया, दोनों पति पत्नी राजी खुशी से एक साथ रहने को राजी हुए थाने से रुकसत किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-लम्भुआ से 02,थाना-चाँदा से 02,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 01,थाना-अखण्डनगर से 06,थाना-दोस्तपुर से 06,थाना-करौंदीकला से 02,थाना-मोतिगरपुर से 04,थाना-हलियापुर से 08 कुल 38 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आक्रोशित पत्रकारों ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन

काफी विचार विमर्श के बाद जिला प्रभारी शंकर गिरी ने ऊषा सिंह को प्रत्याशी किया घोषित।

#डीएम हो तो ऐसा, ना #कोर्ट ना गवाह फैसला आन दी स्पॉट,कहा सभी को जेल में ठूंसो,चर्चित जिलाधिकारी का फरमान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.