जिला न्यायालय की शरण में पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार अर्चना सिंह।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार अर्चना सिंह ने फायरिंग के मामले में ली जिला न्यायालय की शरण
जिपं अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरी अर्चना सिंह ने आर्म्स एक्ट से जुड़े प्रकरण में ली कोर्ट की शरण
अर्चना सिंह की तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में प्रस्तुत की गई अग्रिम जमानत अर्जी
प्रभारी जिला न्यायाधीश ने केस को ट्रांसफर कर सुनवाई के लिए तय की कल की तारीख
कल बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार अर्चना सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी पर एडीजे प्रथम इन्तेख़ाब आलम की कोर्ट में होगी सुनवाई
सत्ता के दबाव में फर्जी केस दर्ज करने एवं गिरफ्तारी कर मान सम्मान को ठेस पहुँचाने का अर्चना सिंह ने जताया है अंदेशा
#सत्ता के इशारे पर #विपक्षियों द्वारा लगातार दी जा रही है धमकी,डरने वाली नही हूँ मैं, #अर्चनासिंह
बीते 14 जून की घटना बताते हुए धनपतगंज थाने के दरोगा सुशील कुमार ने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू की बहन अर्चना सिंह के खिलाफ हर्ष फायरिंग करते पुराने वीडियो के वायरल होने को आधार बनाते हुए आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज कराया था मुकदमा
अलग-अलग तिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार अर्चना सिंह के जरिए 315 बोर का तमंचा एवं रिपीटर से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो हुआ था वायरल
सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र स्थित मायंग से जुड़ा है मामला
काफी विचार विमर्श के बाद जिला प्रभारी शंकर गिरी ने ऊषा सिंह को प्रत्याशी किया घोषित।
#डीएम हो तो ऐसा, ना #कोर्ट ना गवाह फैसला आन दी स्पॉट,कहा सभी को जेल में ठूंसो,चर्चित जिलाधिकारी का फरमान।