सुल्तानपुर,फायरिंग के मामले पर बीजेपी जिंप अध्यक्ष प्रत्याशी की तरफ से छः नामजद लोगों के खिलाफ दी गई हैं तहरीर।
सुल्तानपुर।बीजेपी जिंप अध्यक्ष प्रत्याशी उषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के समर्थकों पर लगाया फायरिंग का आरोप। कादीपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया बाजार के पास की बताई जा रही घटना।
छः नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर
भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह की शिकायत में निकला झोल
थानाध्यक्ष को मौके पर स्थानीय लोगों ने नहीं बताई फायरिंग की कोई घटना
वार्ड नंबर 6 से जिला पंचायत सदस्य चांदनी किन्नर ने उनके वाहन पर फायरिंग की घटना को नकारा
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने को लेकर साजिश की कवायद
विपक्षी पर दबाव व फर्जी मुकदमा दर्ज कराने को शिव कुमार सिंह ने शुरू किया सियासी ड्रामा
जहां प्रत्याशी अर्चना सिंह के भाई यश भद्र सिंह मोनू की गाड़ियों को चेक कर सीज कर लाक डाउन उल्लंघन का दर्ज किया गया मुकदमा
दोबारा जिले में निकले तो वाहनों की घेर कर ली गई तलाशी
वही दर्जनों असलहा धारियों के साथ सत्ता के बल पर जिला पंचायत सदस्यों को कब्जे में करने का जिला पंचायत अध्यक्ष के पति शिव कुमार सिंह का सिलसिला बरकरार
जिले में दिख रहा कानून व्यवस्था का दोहरा मापदंड
पहले भी शासन के निर्देश का तोड़ मरोड़ कर एसपी ने करा था पालन
जबरन जिला पंचायत सदस्यों की निगरानी के लिए लगाया था पुलिस बल
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने डीजीपी समेत प्रमुख सचिव व अन्य अफसरों से जबरन सुरक्षा देने का लगाया था आरोप
नामांकन के बाद काफी कमजोर स्थिति में पहुंच गई है भाजपा की जिला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उषा सिंह
सटीक रणनीति के तहत निर्दल प्रत्याशी अर्चना सिंह दे रही जबरदस्त टक्कर
बताते हैं सूत्र
लगभग 15 – 15 सदस्यों को अपने पाले में कर चुकी हैं अर्चना व उषा सिंह
समाजवादी सदस्यों को छोड़ दें तो बाकी निर्दल प्रत्याशियों पर है सबकी नजर
स्वतंत्र प्रत्याशियों के फैसले से होगा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का फैसला
भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हो रहा है पुलिस व प्रशासन वह जिले के माफियाओ का जमकर इस्तेमाल
दर्जनों जिला पंचायत सदस्यों के मोबाइल से बंद
#नंबरप्लेट में जम कर पैसे की वसूली की शिकायत पर चर्चित डीएम ने #एआरटीओ कार्यालय में मारा #छापा,ARTO को जमकर लताड़ा।