- Advertisement -

संचारी रोग के रोक थाम के लिए सीडीओ अतुल वत्स ने खुद ही संभला जिम्मा,ब्लाक परिसर से लेकर तालाब का चला सफाई अभियान।

0 395
  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में संचारी रोग नियंत्रण के लिए सीडीओ अतुल वत्स ने चलाया सफाई अभियान मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुल्तानपुर जिले में बारिश के समय लोगो को संचारी रोगी के रोक थाम के लिए मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने खुद अभियान का नेतृत्व कर विकास खण्ड भदैया परिसर और वहां निर्मित तालाब की साफ सफाई की।

- Advertisement -


#जनपद के चर्चित #आईएएस अतुल वत्स ने चलाया #सफाईअभियान, सैकड़ों #सफाईकर्मियों की #फौज ने संभाला मोर्चा

V/O- बताते चलें कि सुबह 6 बजे ही मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में दो विकास खंडों के 220 से अधिक सफाई कर्मी जेसीबी मशीन के साथ विकास खण्ड परिसर पहुंच गए विकासखंड परिसर में गंदगी और झाड़ियों का अंबार लगा हुआ था।साथ ही साथ यहां का तालाब भी पूरी तरह से झाड़ियों से पटा पड़ा था। स्थानीय लोगों द्वारा तालाब में कूड़ा फेंकने से तालाब में गंदगी का अंबार लगा था मुख्य विकास अधिकारी ने तय किया की परिसर और तालाब की सफाई कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि आगामी जुलाई माह में बरसात के मौसम में कई रोग फैलते है। जिसकी रोक थाम बहुत जरूरी है। इन रोगों को फैलने से रोकना बहुत जरूरी है। इस दौरान सीडीओ अतुल वत्स ने लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि मच्छर, मलेरिया, के साथ संक्रामक रोगों के रोक थाम के लिए सभी 969 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा। आज मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत राज विभाग के टीम के साथ स्वयं इसकी शुरुआत कर सभी को यह संदेश दिया की इस अभियान को अत्यंत गंभीरता से लिया जाय। सफाई अभियान में जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती, खण्ड विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

बाइट- मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सुल्तानपुर

नाली के विवाद में भतीजे ने फावड़े से चाचा को उतारा मौत के घाट,हुआ फरार।

#फार्च्यूनर और #सफारी सवार लोगों ने गाड़ी पर की #फायरिंग,#मोनूसिंह के समर्थकों पर लगा आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.