- Advertisement -

विजेथुआ महावीरन धाम में मकरीकुण्ड में डूबने से युवक की हुई मौत

0 621

विजेथुआ महावीरन धाम में मकरीकुण्ड में डूबने से युवक की हुई मौत

रिपार्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कादीपुर के सूरापुर बाजार से 3 किलोमीटर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल बिजेथुआ महाबीरन धाम में दर्शन करने आया युवक मकरीकुण्ड धाम के सागर में डूबने से उसकी युवक की हुई मौत

घर से अपने कई साथियों के साथ दर्शन करने गया था युवक

सागर में नहाते समय हुआ बड़ा हादसा

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत का रहने वाला है युवक

सत्यम जयसवाल के रुप मे हुई मृतक युवक की पहचान

सुल्तानपुर जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सूरापुर में है बिजेथुआ धाम।

CBCID की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे 25,000-25,000रुपये के दो ईनामिया अभियुक्त को धरदबोचा।

- Advertisement -

10 जुलाई को लग रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक हुई आयोजित।


ARTO विभाग में नम्बर प्लेट लगवाने के नाम पर हो रहा था फर्जीवाड़ा, शिकायत पर सीधे पहुँचे चर्चित IAS दीपक रावत,लिया बड़ा फैसला।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा समेत छह पर दायर हुआ मुकदमा

नाली के विवाद में भतीजे ने फावड़े से चाचा को उतारा मौत के घाट,हुआ फरार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.