- Advertisement -

#सुल्तानपुर की धरती पर #अमेरिका का मशहूर #ड्रैगनफ्रूट्स आम जनमानस के लिए बाजार में उपलब्ध।

0 492

सुल्तानपुर की धरती का ड्रैगन फ्रूट्स आम जनमानस के लिए बाजार में उपलब्ध।

सुल्तानपुर से या ड्रैगन फ्रूट लखनऊ के बड़े-बड़े माल में बिक रहा है।

- Advertisement -

सुल्तानपुर से भेजा जाएगा दुबई भी।

प्रगतिशील किसान मैराथन रनर गया प्रसाद सिंह उर्फ मुरारी सिंह ने सुल्तानपुर जनपद का नाम किया रोशन।

कार्य करने के लिए उम्र नही डाल रही बाधा यह सिद्ध कर दिखाया बुजुर्ग किसान ने।


सुल्तानपुर जनपद के प्रगतिशील किसान मैराथन रनर गया प्रसाद सिंह उर्फ मुरारी सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि कोई भी कार्य करने के लिए उम्र बाधा नहीं पड़ती।

- Advertisement -

ड्रैगन फ्रूट अमेरिका और वियतनाम पैदा होने वाला फल सुल्तानपुर की धरती पर कोथराकला में मुरारी सिंह ने खेती करके जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। पश्चिम बंगाल से इसका का उद्घाटन सुल्तानपुर में लगाकर एक नया प्रयोग किया गया है। सुल्तानपुर नगर में एमजीएस चौराहे पर यह आम जनता के लिए अभी उपलब्ध है। यही नहीं सुल्तानपुर से या ड्रैगन फ्रूट लखनऊ के बड़े-बड़े माल में बिक रहा है यह नहीं मंडी समिति में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है पास होने पर दुबई भी सुल्तानपुर से भेजा जाएगा।


#जिलापंचायत परिसर में अध्यक्षा उषा सिंह की दुबारा हुई #ताजपोशी,#सपथसमारोह,में DM, SP व CDO ने कही बातें।

#सुलतानपुर,कई जनपदों में लुटरे कर चुके हैं घटना को अंजाम,स्वाट टीम ने अन्तर जनपदीय लूटेरे गैंग को किया हैं गिरफ्तार,देखे वीडियो रिपोर्ट।


#आमआदमीपार्टी का चल रहा है जोरदार सदस्यता अभियान,प्रदेश में #सांसदसंजयसिंह का चल रहा है #तूफानीदौरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.