- Advertisement -

बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद कि एक जगह पैसा छीन कर मारी गोली तो दूसरी फ्रेंचाइजी पर धमकियां कर लिया पैसा व मोबाइल, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

0 576

जनसुविधा केन्द्र पर अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर पैसा जमा करने गए युवक से पैसा छीन कर गोली मार दी।यह मामला सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र का है मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने क्या जानकारी दी आप भी सुने।

- Advertisement -


#जनसुविधाकेन्द्र पर अज्ञात #बदमाशों ने असलहे के बल पर पैसा जमा करने गए युवक से पैसा छीन कर मारी गोली।

बाइट एसपी

बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े ही दो बैंक की फ्रेंचाइजी चला जनसुविधा केंद्र पर असलहे के बल पर पैसा छीन लिया पहला मामला थाना-दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम पलिया देवापुर निवासी शुभम पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र शेषमणि पाण्डेय जो पलिया देव में शैलेन्द्र विश्वकर्मा के जनसुविधा केन्द्र पर अपना पैसा जमा करने आये थे । वही पर एक मोटर साइकिल से दो अज्ञात बदमाशों द्वारा शुमम पाण्डेय के ऊपर असलहे से फायर कर दिया गया । जिससे शुभम पाण्डेय घायल हो गये । जिन्हे तत्काल उपचार हेतु सीएचसी दोस्तपुर लाया गया । जहां डाक्टरो द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया । परिजनों की तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत किया जा रहा है । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर लगायी गयी है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । यह तो रही पहली घटना वही दूसरी घटना भी इस वारदात के बाद एक और बैंक फ्रेंचाइजी चला रहे संचालक के साथ हुई आप भी सुने उसकी जुबानी।

बाईट-

- Advertisement -

फिलहाल इस पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने क्या जानकारी दी आप भी सुने।

डीजल पेट्रोल गैस की बढ़ती कीमतों से नाराज कांग्रेसियो ने सोमवार को किया बैल व घोड़ागाड़ी से प्रदर्शन।

झाड़ झंखाड़ और गंदगी देख पशु अस्पताल में सीडीओ अतुल वत्स ने सैकड़ों सफाईकर्मीयो की उतारी फौज।

दूसरी बार फिर सजा सर पर ताज, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने दी सबको बधाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.