- Advertisement -

‌‌बृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरो हर-ओ.पी.चौधरी

0 151

‌‌बृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरो हर-ओ.पी.चौधरी —————————————-

जयसिंहपुर। नीम पौधा नहीं औषधि भी है । आदिकाल से मानव इसको दवा के रूप में उपयोग करता आ रहा है। जीवन में एक नीम का पौधा अवश्य लगाएं।इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जीवन में खुशहाली भी आएगी । यह बातें लोगों को नीम का पौधा वितरित करते हुए सदस्य जिला पंचायत व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने कही।

- Advertisement -

- Advertisement -

सोमवार को मोतिगरपुर विकास खण्ड के डींगरपुर बनके गांव में उदित सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन बरौसा के तत्वाधान में आयोजित नीम पौध वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने ग्रामीणों में 1100 सौ नीम का पौध वितरण करते हुए कहा कि बृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरोहर है। इसे लगाना और सुरक्षित रखना हमारा नैतिक दायित्व है।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य ओ.पी. चौधरी ने नीम के पौधे लगाकर लोगों को हरियाली का संदेश भी दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीकांत मिश्र ने करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्ग आज भी प्रातः मंजन में नीम का ही उपयोग करते हैं।नीम की पत्ती,फल और लकड़ी तीनों ही बहुत ही उपयोगी है।उदित सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में प्रधान रणजीत वर्मा,शिवपूजन सिंह,बीडीसी राज बहादुर वर्मा, भानु प्रताप मिश्र,  अतुल शुक्ला,पवन मिश्रा,भूपेश पाण्डेय, गया प्रसाद यादव, राजेश वर्मा, संतोष यादव, शमीम अली, जेठू पांडेय, सलमान अली, शौकत अली सैकड़ों लोग उपस्तिथ रहे।

पेड़ों पर पड़ने वाले सावन के झूले में कजरी गीत हो रही है गायब, जान डालती अंशिका उपाध्याय का कजरी गीत शोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.