- Advertisement -

तीन थानों की फोर्स व स्वाट टीम की मदद से जनसुविधा केंद्र पर हुई लूट व हत्या के मामले का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार।

0 942

खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां पुलिस द्वारा शातिर लूटेरा अभियुक्त के पास से अवैध असलहे, कारतूस व लूट के रुपयें बरामद करने में सफलता हॉसिल की है।

गौरतलब हो कि थाना कादीपुर, चांदा, दोस्तपुर पुलिस व स्वॉट टीम गठित की गई जिसमें पूर्व में हुई लूट में अभियुक्तों की निगरानी आरम्भ की गई । मुखविर की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश किसी अन्य घटना कारित करने के लिए योजना बना रहे है, जिन्होने दि0 13 जुलाई को थाना-दोस्तपुर में घटना की थी।बताते चलें कि थाना दोस्तपुर ग्राम पलिया देवापुर निवासी शुभम पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र शेषमणि पाण्डेय जो पलिया देव में शैलेन्द्र विश्वकर्मा के जनसुविधा केन्द्र पर अपना पैसा जमा करने आये थे । वही पर एक मोटर साइकिल से दो अज्ञात बदमाशों द्वारा शुभम पाण्डेय के ऊपर असलहे से फायर कर दिया गया । जिससे शुभम पाण्डेय की मृत्यु हो गई थी ।

- Advertisement -


तीन थाना व स्वाट टीम की मदद से जनसुविधा केंद्र पर हुई लूट व हत्या के मामले का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार।

उसी मामले को लेकर
टीम ने सूचना पर बदली महाविद्यालय, अमरेथु डडिया कादीपुर के पास घेराबंदी की। पुलिस वालों की आहट पाकर मौजूद लोग भागने लगे जिस पर शक होने पर पुलिस के लोग दौड़ाकर व घेरकर एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया व शेष अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. माधवेश तिवारी पुत्र मूल शंकर तिवारी निवासी- कटघरा भीलमपुर नरायनपारा थाना- कादीपुर, जनपद- सुलतानपुर बताया ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि माह जून में ग्राम सराय मंगा में मैं और मेरे साथियों ने मिलकर ₹5 हजार रुपये नगद व लैपटॉप की लूट किए थे। दिनांक 13.07.2021 को मैं अपने साथियों के साथ पैसों की कमी के चलते हम लोगों ने लूट कारित करने की योजना बनाई क्योंकि किसी के पास पैसे नहीं थे। फिर हम लोगों ने राम चरित्र मिश्रा महाविद्यालय पड़ेला के ठीक सामने एक डॉक्टर को लूटा जिसके विरोध करने पर उसे मारा पीटा और 5500 रुपए लूटकर वहां से भाग निकले। इतने कम पैसों से हम लोग संतुष्ट नही हुए और फिर उसी दिन पलिया देवापुर में दो ग्राहक सेवा केन्द्र को लूटा जिसमें एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दिया तथा लगभग 38हजार रुपया व एक मोबाइल लूट लिये । इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी।

नारी सशक्तिकरण जागरूकता शिविर पर सीडीओ अतुल वत्स ने महिलाओं के कार्यो को किया प्रोत्साहित।

#भाजपा के #वरिष्ठनेता एवं पूर्वमंत्री को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा तो नेता ने कहा अदालत हुई विवेक शून्य?

- Advertisement -

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट


भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा तो भाजपा नेता ने अदालत पर लगाया सवालिया निशान, कहा अदालत हुई विवेक शून्य?

अपडेट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल kdnews12

#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

क्या था पूरा मामला, देखे वीडियो रिपोर्ट में।


#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने, और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.