#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 307

प्रेस नोट-269
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहे/मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 175/2021 धारा 392 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 177/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 2 नफर अभियुक्त 01- संदीप यादव पुत्र सभाराज यादव निवासी नारामधईपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर 02. सर्वेश गौतम पुत्र श्याम विहारी निवासी सहंगिया थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को बढौली चौराहा से कामतागंज बाजार पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास से गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगीः- अभियुक्त सर्वेश गौतम के कब्जे से 1 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व
एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तारी कर्ता अधि0/कर्मचारीगण
01.उ0नि0 श्री नियाजी हुसैन थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
02.उ0नि0 दीपनरायन यादव थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
03.का0 लखेन्द्र सिंह थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

  1. का0 शिवा थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
  2. रि0का0 सुमित कुमार थाना दोस्तपुर सुलतानपुर थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गो हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 496/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सारूक पुत्र बल्लू 2. नूर मोहम्मद पुत्र फरीद नि0गण उमरी तकिया थाना गोसाइगंज जनपद सुलतानपुर को कटघरा मे नफीस की बाग मे थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया ।

बरामद – 08 नफऱ गोवंशीय पशु

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री प्रवीन मिश्रा
2. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
3. हे0का0 रामाश्रय सिंह
4. हे0का0 शैलेन्द्र यादव
5. का0 चन्दन कुमार
6. का0 प्रशान्त देओल
7. का0 प्रतीम सिंह
8. का0 ओम प्रकाश
9.का0 राम आशीष यादव

*थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा हत्या के अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार*

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.08.2021 को मु0अ0सं0 335/2021 धारा-147/148/149/302/307/308/323/504/506/325 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त- सरवर हुसैन उर्फ छोट्टन पुत्र मो0 अख्तर नि0ग्राम इनायतपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को मोतीगंज पुल से नैवाजी सरैया जाने वाली नहर पटरी पर करीब 100 कदम दूरी से एक अदद आलाकत्ल लाठी व एक अदद अवैध देशी पिस्टल व 05 अदद जिन्दा कार0 के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 497/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गय़ा ।

अपराधिक इतिहास
सरवर हुसैन उर्फ छोट्टन पुत्र मो0 अख्तर नि0ग्राम इनायतपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0-360/2020 धारा-323,504,506,147,148,149,324,458 भा0द0वि0 थाना गोसाईगंज सुल0
  2. मु0अ0सं0 335/2021 धारा 147/148/149/302/307/308/323/504/506/325 भादवि थाना गोसाईगंज सुल0
  3. मु0अ0सं0 497/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गोसाईगंज सुल0

बरामदगी

  1. एक अदद अवैध देशी पिस्टल व 05 अदद जिन्दा कार0
  2. एक अदद आलाकत्ल लाठी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 श्री मनबोध तिवारी
2.उ0नि0 श्री प्रवीन मिश्रा
3. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
4. हे0का0 रामाश्रय सिंह
5. हे0का0 शैलेन्द्र यादव
6. का0 सुरज भारती
7. का0 प्रशान्त देओल
8. का0 प्रतीम सिंह
9. का0 ओम प्रकाश
10.का0 राम आशीष यादव
11 रि0का0 दीपक कुमार

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.08.2021 को मु0अ0सं0 495/2021 धारा 8/20 NDPS ACT में अभियुक्त मुकेश निषाद पुत्र रामचन्द्र निषाद नि0 ग्राम टाटियानगर ( सैफुल्लागंज ) थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को टाटियानगर के आगे फरीदीपुर मोंड़ के पास गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रशांत शर्मा
2.हे0.का0 विजेन्द्र सिंह
का0 सचिन ढाका

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर स्वंय थानाध्यक्ष महोदय श्री सुनील कुमार पाण्ड़ेय, मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 395/2021 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज कुमार मिश्रा पुत्र रवीन्द्र प्रसाद मिश्रा नि0 ग्राम मिश्रपुर मकसूदन थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को डकाही मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय
रि0का0 रजित कुमार
रि0का0 रविपाल

थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 237/2021 धारा 323/504/506/308/304 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभि0गण 1. गोरे लाल पुत्र साधूराम 2. रामू पुत्र जोखूराम नि0गण गडमा कोईरीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को फोरलेन हाइवे (सुलतानपुर से जौनपुर जाने वाली) के पास से गिरफ्तारी किया गया ।

गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगण
प्र0नि0श्री यादवेन्द्र पाल सिंह
व0उ0नि0 श्री अखिलेश सिंह
का0 ज्ञानेन्द्र सिंह
का0 मुकेश सागर

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 193/21 व 194/21 धारा 60(2) आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.जगतनरायन निषाद पुत्र गया प्रसाद निषाद 2. बीरबल निषाद पुत्र राम मिलन निषाद नि0गण ग्राम मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

  1. उ0नि0 रमेश कुमार यादव थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
    3.का0 अश्विनी मिश्रा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
    4..का0 अजीत कुमार सिंह थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  2. का0 हेमराज थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 104/2021 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राधेश्याम गिरि पुत्र मिश्री लाल नि0- बिनौता थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार करने का स्थान– टीकर मोड़ थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम
1.-*श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2.उ0नि0 श्री मनोज कुमार शर्मा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

  1. उ0नि0 विकास गौतम थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
    4.का0 अश्विनी मिश्रा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
    5.का0 अजीत कुमार सिंह थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

थाना-बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 289/2021 धारा 294 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सरदार गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता नि0- हलियापुर , थाना- हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 02, थाना धम्मौर से 01, थाना अखण्डनगर से 02, थाना को0देहात से 01 कुल 06 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

बीस #मोबाइल के साथ #चोर हुआ #गिरफ्तार,चोरी की कई #वारदातों ने #सुल्तानपुरपुलिस की #उड़ाई थी #नींद।

पूरी खबरों के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, @kdnews का फ़ेसबुक पेज और kdnews6 का ट्विटर अकाउंट करे फॉलो।


20 #मोबाइल के साथ #चोर हुआ #गिरफ्तार,चोरी की कई #वारदातों ने #सुल्तानपुरपुलिस की #उड़ाई थी #नींद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.