- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#साइबरक्राइमब्रांच सेल द्वारा लाखों की #जालसाजी व #धोखाधड़ी करने वाला #जनसुविधाकेंद्र का #संचालक #गिरफ्तार।

0 297

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.08.2021

साइबर क्राइम ब्रांच सेल द्वारा लाखों की जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

- Advertisement -

दिनांक 14.02.2017 से 16.03.2021 तक विभिन्न माध्यमों से 10-10 हजार रु0 करके 2 लाख 30 हजार रु0 की धोखाधड़ी कर प्रार्थिनी के खाते से निकल गए थे । जिसकी सूचना दिनांक 30.04.2017 को प्रार्थिनी द्वारा थाना बल्दीराय पुलिस को दी गई। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 135/2019 धारा- 419/420 भा0द0वि0 व 66 सी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
साइबर क्राईम से संबन्धित अभियोगों के अनावरण के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के आदेशानुसार जालसाजी, ठगी, करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये आदेश निर्देश के अनुपालन में निरीक्षक आलोक कुमार सिंह प्रभारी साइबर क्राइम ब्रांच सेल द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए मु0अ0सं0- 135/2019 धारा- 419/420 भा0द0वि0 व 66 सी आई0टी0 एक्ट से संबंधित अज्ञात से प्रकाश मे आये अभियुक्त जवाहरलाल उर्फ राजन पुत्र साहबदीन निवास ग्राम देहली बाजार, पोस्ट अतौला, थाना- बल्दीराय, जनपद सुल्तानपुर को बहुरांवा बाजार चौराहे से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया, कि देहली बाजार के पास ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में मैनें अपनी दुकान जन सुविधा केन्द्र के नाम से खोल रखी थी । मेरे जन सेवा केन्द्र में आने वाले ग्रामीण व अनपढ़ ग्राहकों से धोखाधड़ी के उद्देश्य से उनके अंगूठे के निशान लेकर उनके बैंक खातों से धोखे से रुपयें निकाल लिया करता था । इसी तरह मैने कई लोगों से फ्राड किया है । मुकदमा उपरोक्त के पंजीकृत होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए मै लम्बे समय से फरार चल रहा था । मेरे द्वारा वादिनी किशपति पत्नी शोभनाथ चौबे, उम्र- 94 वर्ष, नि0- पूरे नेपाल चौबे मजरे देहली, थाना- बल्दीराय, जनपद सुलतानपुर के खाते से अलग अलग तारीखो मे कुल 26 बार में 203000/- रुपये निकाले गए थे।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम– जवाहरलाल उर्फ राजन पुत्र साहबदीन निवास ग्राम देहली बाजार पोस्ट अतौला थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक आलोक सिंह प्रभारी साइबर क्राइम ब्रांच सेल जनपद सुलतानपुर
हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद-सुलतानपुर
का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
का0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
का0 अनिल रंजन क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ द्वारा बड़ा #तालाब व #बांध के कार्यों का किया गया #निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.