- Advertisement -
#सुल्तानपुर-#धनपतगंजपुलिस ने #बाइकचोर का किया #खुलासा, #बाईकमिस्त्री भी चोरी में रहता था #सामिल।
प्रेस नोट
दिनांकः 26.08.2021 जनपद सुलतानपुर
डॉ0 विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश में वांछित/इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के तहत , विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा राजाराम चौधरी क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश कुमार यादव व हमराहीयान द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए मु0अ0सं0 206/21 धारा 41/411 IPC व मु0अ0सं0 207/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनपतगंज सुलतानपुर से समबन्धित अभियुक्त राहुल पुत्र रामनन्द निवासी कनावां थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैं और रिंकू पुलिस को देखकर डर गये थे उक्त मोटर साइकिल चोरी की मोटरसाइकिल है जो कि पिछले साल हम दोनो ने मिलकर थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी से चुरायी है जिसमें रिंकू पुत्र कालीचरन हमारे गैंग का मुखिया है यही गाड़ी बेचने का कार्य करता है क्योंकि मैं मोटर साईकिल मिस्त्री भी हूं इसलिये मैं गाड़ी का लाक तोड़ने का काम करता हूं और लाक तोड़कर हम दोनो व्यक्ति मिलकर मोटरसाईकिलों को चुरा लेते हैं आज रिंकू कि किसी से वार्ता हुई थी मोटर साईकिल को खरदीने की उसी को देने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया । अभियुक्त को गिफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
अभियुक्त– राहुल पुत्र रामनन्द निवासी कनावां थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने का स्थान– हरौरा बाजार पुल वहद ग्राम हरौरा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
बरामदगी— 1 अदद मोटर साइकिल चोरी की बिना नम्बर प्लेट की व एक अदद नाजायज तमंचा .12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
आपराधिक इतिहास…
- मु0अ0सं0 201/21 धारा 379 भादवि थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी
- मु0अ0सं0 206/21 धारा 41/411 भादवि थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 207/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
- Advertisement -
पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा
- उ0नि0 रमेश कुमार यादव
3.का0 अश्विनी मिश्रा
4..का0 अजीत कुमार सिंह - का0 आजम अली
- Advertisement -
#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।
अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।
#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।