- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चोरी की दो #बाइक के साथ दो #अभियुक्त को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार,पहले से भी चल रहे थे #वांक्षित।

0 358

प्रेस-नोट संख्या-296

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.09.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर गिरजा मोड़ थाने से दूरी 5 किमी उत्तर क्षेत्र द्वितीय से दो नफर अभि0गण (1) मो0 हफीज पुत्र सिरताज उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम हिजरन का पुरवा मजरे सोरांव थाना बल्दीराय सुलतानपुर (2) विजेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 33 वर्ष निवासी पूरे नरेश पाण्डेय मजरे रैंचा थाना वल्दीराय सुलातनपुर को दो अदद चोरी की मो0सा0 के साथ दि0 01.09.21 को समय 18.30 बजे गिरफ्तार कर अभि0गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 312/21 धारा 41/411/420 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1) मो0 हफीज पुत्र सिरताज उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम हिजरन का पुरवा मजरे सोरांव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
(2) विजेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 33 वर्ष निवासी पूरे नरेश पाण्डेय मजरे रैंचा थाना वल्दीराय सुलातनपुर

बरामदगी
(1) मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्रो काले व सफेद रंग की चेचिस नं0MBLHA10BFEHM50065
(2) मो0सा0 काले व सफेद रंग स्प्लेण्डर आई स्मार्ट चेचिस नं0MBLHA12EWD9M04523

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  2. उ0नि0 राजकुमार यादव थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  3. हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  4. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  5. कां0 संदीप सिंह थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  6. कां0 देवेन्द्र प्रताप थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  7. कां0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर

#सुल्तानपुर-चंद महीने में ही #उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य द्वारा किये गए #पुल के #उद्घाटन के बाद #सड़क के किनारे लगे #बोल्डर #बारिश में बहे,गढ्ढे सेअब तक कई लोग हो चुके हैं घायल।

- Advertisement -

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य ने जिस पुल का चंद महीनों पहले किया #उद्घाटन, #बारिश के #पानी से कटी #सड़क ,#कईलोग हुए पुल के पास हुए #घायल।

#सुल्तानपुर-भला हो #जिलाधिकारी का कि जो #आकस्मिकनिरीक्षण के लिए पहुंच गए #ऑक्सीजनप्लांट तो देखा #पिलेईंटे से हो रहा था निर्माण फिर क्या था साहब ने ..

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-भला हो #डीएमरवीशगुप्ता का कि जो #आकस्मिकनिरीक्षण के लिए पहुंच गए #ऑक्सीजनप्लांट तो देखा #पिलेईंटे से हो रहा था निर्माण फिर क्या था साहब ने ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.