- Advertisement -

#सुल्तानपुर-धमौर #पुलिस ने #चोरी हुए समान के साथ #अभियुक्त को #दबोचा,#कीमती सामान बरामद।

0 234

प्रेस-नोट संख्या-296

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-02.09.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में थाना धम्मौर के पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 263/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0- 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभि0गण 1. बन्शीलाल पुत्र कल्लू हरिजन नि0 बासूपुर मजरे बसहू थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 2. शोभनाथ कोरी पुत्र कल्लू कोरी नि0 दुर्वासा का पुरवा अमेठा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को बहादुरपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 बन्शीलाल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व अभि0 शोभनाथ के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया । नाजायज तमन्चा व कारतूस व चाकू उपरोक्त की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभि0 बन्शीलाल के विरुद्ध मु0अ0सं0 263/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभि0 शोभनाथ कोरी के विरुद्ध मु0अ0सं0 264/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियोगों में अभि0गण का चालान मा0न्यायालय किया जा रहा है ।

अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0- 184/21 धारा 380 भा0द0वि0,
मु0अ0सं0 198/21 धारा 380 भा0द0वि0,
मु0अ0सं0 214/21 धारा 457/380 भा0द0वि0,
मु0अ0सं0 244/21 धारा 457/380 भा0द0वि0

नाम पता अभियुक्त– 1. बन्शीलाल पुत्र कल्लू हरिजन उम्र 32 वर्ष नि0 बासूपुर मजरे बसहू थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 2. शोभनाथ कोरी पुत्र कल्लू कोरी उम्र 23 वर्ष नि0 दुर्वासा का पुरवा अमेठा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।

विवरण बरामदगी :- अभियुक्तगण के कब्जे से माल मशरूका पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात व 2470/- रुपये व एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद चाकू बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 कृष्णचन्द यादव थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 सन्त कुमार सिंह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. हे0का0 कैसर अब्बास रिज्वी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  4. हे0का0 देव प्रकाश दूबे थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 हीरामन साहनी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

#सुल्तानपुर-चंद महीने में ही #उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य द्वारा किये गए #पुल के #उद्घाटन के बाद #सड़क के किनारे लगे #बोल्डर #बारिश में बहे,गढ्ढे सेअब तक कई लोग हो चुके हैं घायल।

- Advertisement -

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य ने जिस पुल का चंद महीनों पहले किया #उद्घाटन, #बारिश के #पानी से कटी #सड़क ,#कईलोग हुए पुल के पास हुए #घायल।

#सुल्तानपुर-भला हो #जिलाधिकारी का कि जो #आकस्मिकनिरीक्षण के लिए पहुंच गए #ऑक्सीजनप्लांट तो देखा #पिलेईंटे से हो रहा था निर्माण फिर क्या था साहब ने ..

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-भला हो #डीएमरवीशगुप्ता का कि जो #आकस्मिकनिरीक्षण के लिए पहुंच गए #ऑक्सीजनप्लांट तो देखा #पिलेईंटे से हो रहा था निर्माण फिर क्या था साहब ने ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.