#सुल्तानपुर-बीते माह #चाकुओं से #गोदकर हुए #मर्डर में तीन #महिला भी हुई #गिरफ्तार
चाकुओं से गोदकर हुए मर्डर में तीन महिला भी हुई गिरफ्तार
धंमौर में बीते माह भाई ने किया था क़त्ल
अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/21 धारा 302/323/324 भा0द0वि0 में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तागण 1. अफसरुल निशा पत्नी अब्दुल अलीम खान नि0 हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2. सायरा बानो पत्नी अब्दुल आखिर खान 3. जूही बानो उर्फ तारा पुत्री अब्दुल अलीम खान नि0गण हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को पूछताछ हेतु थाना स्थानीय पर तलब किया गया था जो तलबिदा उपस्थित आयी थी। जिनसे घटना के सम्बन्ध में पूछा गया तो पहले आना कानी करते हुए पूर्व में दिये गये बयान को बताया परन्तु पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर अभि0गणों द्वारा मुकदमें के सम्बन्ध में सही जानकारी देते हुए अपने जुर्म का इकबाल किया तथा बताया कि इस घटना की जानकारी हम लोगों को थी तथा अब्दुल आखिर खान के जेल जाने के डर से घटना की सही जानकारी न देकर बनायी हुई बातें पुलिस के समक्ष पेश किया गया था । अभि0गणों के घटना के सम्बन्ध में अपने द्वारा किये गये जुर्म को स्वीकार करने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 211/302/120बी/201/34 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
नाम पता अभियुक्तागण–
- अफसरुलनिशा पत्नी अब्दुल अलीम खान नि0 हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
- सायरा बानो पत्नी अब्दुल आखिर खान थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
- जूही बानो उर्फ तारा पुत्री अब्दुल अलीम खान नि0गण हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
- थानाध्यक्ष सीताराम यादव
- हे0का0 कैसर अब्बास रिज्वी
- का0 रनु कुमार
- रि0का0 मयंक शुक्ला
- म0का0 मीना सिंह
- म0का0 रीना प्रजापति