#सुल्तानपुर-मोहम्मद नाजिम को #अयोध्या में #सर्वाधिक #वसूली के लिए मिला #सम्मान
मोहम्मद नाजिम को अयोध्या में सर्वाधिक वसूली के लिए मिला सम्मान
इस सफलता के पीछे कर्मचारियों का विशेष योगदान
सुल्तानपुर अयोध्या मंडल में सबसे ज्यादा ब्याज वसूली 2021 मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सुल्तानपुर जनपद के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद नाजिम को अयोध्या में कमिश्नर द्वारा सबसे ज्यादा वसूली के लिए सम्मानित किया गया साथ ही साथ सहायक कमिश्नर अमित अग्रवाल भी सम्मानित हुए तत्पश्चात शुक्रवार को दिन में 1:00 बजे मोहम्मद नाजिम के संयोजन में व्यापार कर कार्यालय सुल्तानपुर में इस सफलता के असली हकदार कर वसूली में लगे कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इसके असली हकदार हमारे कर्मचारी और सहायक वाणिज्य कर कमिश्नर एवं अधिवक्ता गण हैं सभी लोग मनोयोग से इस योजना के अंतर्गत कार्य करते हुए यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की प्रमुख रूप से सम्मानित होने वालों में अरविंद सिंह प्रशासनिक अधिकारी संजय श्रीवास्तव कोमल श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा राकेश कुमार रहे।
महत्वाकांक्षी ब्याज माफी योजना-2021 के तहत सर्वाधिक बकाया वसूली करने पर अयोध्या जोन द्वारा डिप्टी कमिश्नर मो0 नाजिम एवं उनकी टीम को किया गया सम्मानित।
सुलतानपुर 03 सितम्बर/डिप्टी कमिश्नर/कार्यालयध्यक्ष की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी ब्याज माफी योजना-2021 में अयोध्या जोन में सुलतानपुर जनपद प्रथम स्थान पर सर्वाधिक बकाया रू0 36.08 लाख जमा होने पर अपने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ज्वइण्ट कमिश्नर (कार्य0) वाणिज्य कर अयोध्या द्वारा मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी ब्याज माफी योजना-2021 में उत्कृष्ठ कार्य के लिये मो0 नाजिम, डिप्टी कमिश्नर एवं असिंस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर को जोन में सर्वाधिक बकाया वसूली करने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।
उसी क्रम में मो0 नाजिम, डिप्टी कमिश्नर द्वारा मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी ब्याज माफी योजना-2021 के अन्तर्गत बकाया वूसली में सर्वाधिक वसूली करने पर अपने कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए ब्याज माफी योजना को सफल बनाने में सहयोग करने पर संजय श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी, कु0 कोमल श्रीवास्तव वाणिज्य कर निरीक्षक, अरविन्द सिंह प्रधान सहायक, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा प्रधान सहायक, आदित्य नारायण तिवारी वरिष्ठ सहायक एवं राकेश कुमार सेवक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यालयाध्यक्ष मो0 नाजिम डिप्टी कमिश्नर द्वारा सभी कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने एवं राजस्व वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर, शेखर चैरसिया असिंस्टेन्ट कमिश्नर सचल दल, राम शंकर वाणिज्य कर अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार एवं बार एशोसिएशन की तरफ से नेशनल फोरम फार टैक्स पेयर & प्रोफेशन्स के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रमोद राजे एवं श्री अरूण श्रीवास्तव, टैक्स बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य उ0प्र0 एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।