#Sultanpur-#विधायक तथा #मुख्यविकासअधिकारीअतुलवत्स द्वारा #उत्कृष्ठकार्य पर #उद्यमियों को किया गया #प्रमाणपत्र का #वितरित।

0 218

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह 2021 के क्रम में ‘‘एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव‘‘ का हुआ आयोजन।

              सुलतानपुर 24 सितम्बर/भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह 2021 के क्रम में शुक्रवार को जनपद स्तर पर ‘‘एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव‘‘ का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव कार्यक्रम में जनपद के निर्यातक/उद्यमियों/विभागों/बैंकों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। 
          मुख्य अतिथि ने कहा कि जनपद में निर्यात बढ़ाने एवं निर्यातक/उद्यमी की समस्याओं हेतु तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। जनपद के निर्यातक/उद्यमियों मेसर्स नवीन एग्रो इण्डस्ट्रीज  प्रो0 प्रवीन कुमार अग्रवाल, मेसर्स भावना तिवारी, आयरन एवं स्टील फैबीकेशन उद्योग, मेसर्स काशी प्रान्त आटा उद्योग  प्रो0 जमील अहमद एवं इंजमामुल हशन, मेसर्स अरविन्द एक्जिम प्रो0 अरविन्द कुमार, रमेश जायसवाल, मेसर्स गोविन्द आयरन स्टील एण्ड फैब्रीकेशन चन्द्र प्रकाश अग्रवाल सहित आदि को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु मुख्य अतिथि  विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, निदेशक एम0एस0एम0ई0 भारत सरकार प्रयागराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, खादीग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्यकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा सहित आदि जनपदीय स्तरीय अधिकारी एवं जनपद के निर्यातक व उद्यमियों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#Sultanpur-(खुलासा) आयुष उर्फ अंशू शुक्ल की हत्या का क्या है राज?#पुलिस का दावा #अनैतिक संबंध बना हत्या का कारण?।देखे वीडियो रिपोर्ट।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#पुलिस का दावा #अनैतिकसंबंधों की #डिमांड बढने से हुई आयुष उर्फ अंशूशुक्ल की हत्या,या फिर कुछ और?।

#यूपी #डिप्टीसीएमदिनेशशर्मा के #आगमन के पूर्व #कांग्रेसीयो और #सपाइयों को किया गया #नजरबन्द।-#Sultanpur

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#यूपी #डिप्टीसीएमदिनेशशर्मा के #आगमन के पूर्व #कांग्रेसीयो और #सपाइयों को किया गया #नजरबन्द।

Leave A Reply

Your email address will not be published.