- Advertisement -

#Sultanpur-#आईपीएस परिवार की #तीसरीपीढ़ी #ईशासिंह बनी #आईपीएस

0 536

आईपीएस परिवार की तीसरी पीढ़ी ईशा सिंह बनी आईपीएस

सुलतानपुर। जिले के पखरौली गांव निवासी आईपीएस श्री रणबहादुर सिंह ने जहाँ अपने कार्यों से अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया, वहीं उनकी पुत्री आभा सिंह एडवोकेट मुम्बई हाईकोर्ट (आईपीएस) की पुत्री ईशा सिंह (एडवोकेट) ने सिविल सर्विसेज 2020 की परीक्षा में 191 रैंक प्राप्त कर आईपीएस बन गई। ईशा सिंह के पिता श्री वाईपी सिंह भी चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे।
ईशा सिंह के आईपीएस में चयन होने पर जिले के साथ उनके पैतृक गांव पखरौली के लोगों में काफी खुशी है।
आईपीएस वाईपी सिंह की छवि एक अच्छे अधिकारियों में रही है। वह अपने सिद्धांतों के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया, जिसके कारण उन्होंने पुलिस सेवा से त्याग पत्र देकर अब जनसेवा के कार्य में जुटे हैं।
इसी प्रकार मुम्बई हाईकोर्ट की चर्चित एडवोकेट आभा सिंह भी वकालत के पहले इंडियन पोस्टल सर्विस के तहत उत्तर प्रदेश में डाक विभाग में निदेशक पद पर रही और अपनी सेवा से यह भी त्याग पत्र देकर वकालत का पेशा चुनकर अपने कार्यों के कारण चर्चा में रहती हैं। आभा सिंह के भाई एवं बहन भी वर्तमान में उच्च पदों पर विराजमान हैं।

- Advertisement -

#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।

- Advertisement -

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.