#सुल्तानपुर-#जनपद के #विकासखण्डों में #किसानकल्याणमेले का हुआ #आयोजन।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर सभी विकास खण्डों में किसान कल्याण मेले का हुआ आयोजन।
डीएम व एसपी द्वारा वि0ख0 दूबेपुर में आयोजित किसान कल्याण मेले का किया गया अवलोकन।
सुलतानपुर 25 सितम्बर/अपर मुख्य सचिव, कृषि महोदय उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 25 सितम्बर, 2021(शनिवार) को पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु आज जनपद के समस्त विकास खण्डों में एक दिवसीय किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप किसानों की वर्तमान आय दोगुना करने तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के ‘एकात्म मानवाद‘ की स्थापना हेतु जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा वृहद प्रदर्शनी लगायी गयी, जन आरोग्य मेला, केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी, दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये गये। इसी प्रकार सभी विभागों द्वारा मेले में प्रदर्शनियों/स्टाॅलों को लगाया गया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा थाना समाधान दिवस के पश्चात विकास खण्ड दूबेपुर में आयोजित किसान कल्याण मेले का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के स्टाॅलों, कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाये गये स्टाॅल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले का अवलोकन किया तथा उत्पादकों की प्रशंसा की।
जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा कूरेभार में आयोजित किसान कल्याण मेले का पर्यवेक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों व स्टाॅलों का अवलोन किया गया। तत्पश्चात जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा दिव्यांगजनों को *ट्राई साईकिल* वितरित की गयी।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में आयोजित किसान कल्याण मेले का पर्यवेक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों व स्टाॅलों का अवलोकन किया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा कृषि संयंत्र *ट्रैक्टर* का वितरण किया गया।
इसी प्रकार जनपद के समस्त विकास खण्डों में मा0 विधायकों/जनप्रतिनिधियों/खण्ड विकास अधिकारियों/पर्यवेक्षकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे अन्य अधिकारियों द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जयन्ती के अवसर पर आयोजित किसान कल्याण मेले का सफल आयोजन किया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#प्रतापगढ़-#बीजेपीसांसदसंगमलालगुप्ता की #पिटाई का हुआ #वीडियोवायरल, #सीओ पर #गिरीगाज,लगभग #सैकड़ों लोगों पर #मुकदमा दर्ज।
अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।
#बीजेपीसांसदसंगमलालगुप्ता की #पिटाई का हुआ #वीडियोवायरल, #सीओ पर #गिरीगाज,लगभग #सैकड़ों लोगों पर #मुकदमा दर्ज