#Sultanpur-#कादीपुरपुलिस द्वारा #अवैधगांजे सहित दो #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

0 171

प्रेस नोट संख्या- 339

दिनांक 15.10.2021 जनपद सुलतानपुर

को0कादीपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजे सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन में दिनांक 15/10/2021 को थाना कादीपुर पुलिस द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास की सूचना पर अपनी हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को अवैध गांजा के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 524/2021 व मु0अ0सं0 525/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.रामधारी पुत्र स्व0 रामनिहोर उम्र 50 वर्ष नि0 बेरामारूफपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर
2.छोटेलाल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह उम्र 55 वर्ष नि0 अमरेथुडडिया थाना कादीपुर सुलतानपुर

बरामदगी
1200 ग्राम अवैध गांजा बरामद होना ( रामधारी के पास से 550 ग्राम व छोटेलाल से 650 ग्राम)

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव
  2. उ0नि0 राकेश कुमार सिंह
  3. उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह
  4. का0 रितेश कटियार
  5. का0 कलाम अहमद

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धनपतगंज से 07, थाना गोसाईगंज से 02, थाना करौंदीकला से 03 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#कोरोनोकाटीका लगवा कर लौट रहे #दंपती को #बदमाशों ने #असलहेकीनोक पर #लुटा,साथ ही #बाईककीचाभी लेकर हुए #फरार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 व kushbhawanpurtimes यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#कोरोनोकाटीका लगवा कर लौट रहे #दंपती को #बदमाशों ने #असलहेकीनोक पर #लुटा

Leave A Reply

Your email address will not be published.