- Advertisement -

#Sultanpur-#धनपतगंज रोड #रेलवेक्रासिंग के पास पुलिस ने #अभियुक्त के पास से #अवैधअसलहा किया #बरामद।

0 413

प्रेस नोट संख्या- 343
जनपद सुलतानपुर
दिनांक- 19.10.2021

श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा दिनांक 18.10.2021 को समय 22.35 बजे घटनास्थल धनपतगंज रोड रेलवे क्रासिंग के पास बाफासला 02 किमी0 पश्चिम से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/21 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित मोटरसाईकिल संख्या UP – 44, C – 2240 को अभियुक्त शुभम वर्मा पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम बढौना डीह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से बरामद की गयी तथा जामा तलाशी से अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 347/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त :–

- Advertisement -

  1. शुभम वर्मा पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम बढौना डीह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

बरामदगीः
1. अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 346/21 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित मोटरसाईकिल संख्या UP – 44, C – 2240 बरामद किया गया ।
2. 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।

अपराधिक इतिहासः

  1. मु0अ0सं0 20/19 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 245/19 धारा 323/504/325 भादवि0 थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 253/19 धारा 323/504/509 भादवि0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 02/21 धारा 452/323/504/506/427 भादवि0 थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः

  1. उ0नि0 सुखदेव सिंह
  2. उ0नि0 श्रीराम मिश्रा
  3. का0 रमणेश कुमार
  4. का0 मोहित चौरसिया
  5. रि0का0 अजय सिंह

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना- को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 967/21 धारा 498A,304B IPC व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त परशुराम पुत्र रामकृपाल यादव निवासी- गोडरिया इमिलिया, थाना- को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमांड हेतु भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बंधुआकला से 05, थाना कुड़वार से 07, थाना करौंदीकला से 04, थाना कादीपुर से 01, थाना लम्भुआ से 01 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर किया #जोरदारप्रदर्शन।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर #जोरदारप्रदर्शन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.