- Advertisement -

#कूरेभारपुलिस ने #अबैधकच्चीशराब के साथ #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

0 226

प्रेस नोट संख्या-344
दिनांक 20.10.2021
जनपद सुलतानपुर

     पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दौरान वाहन चेकिंग तलाश वांछित व्यक्ति/ स्थान में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा दिनांक 20.10.2021 को समय 14.00 बजे घटनास्थल रेलवे क्रासिंग फूलपूर से 50 मीटर आगे धनपतगंज की तरफ बाफासला 01 किमी0 दिशा पश्चिम से अभियुक्त बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र प्रवेश कुमार पाण्डेय निवासी वीवीपुर पो0 रैथुआ थाना पूरा कलन्दर जिला अयोध्या से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 349/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

नाम पता अभियुक्त :–
बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र प्रवेश कुमार पाण्डेय निवासी वीवीपुर पो0 रैथुआ थाना पूरा कलन्दर जिला अयोध्या

- Advertisement -

बरामदगी
5 ली0 अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः
1.उ0नि0 श्रीराम मिश्र
2.का0 मोहित कुमार चौरसिया,

  1. म0आ0 आशिका भगत
  2. होमगार्ड दीनानाथ पाण्डेय,
    5.पी0आर0डी0 दिग्विजय तिवारी

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 02, थाना कादीपुर से 01, थाना धम्मौर से 04, थाना कुड़वार से 05, थाना करौंदीकला से 04 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर किया #जोरदारप्रदर्शन।

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर #जोरदारप्रदर्शन।

थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा अवैध असलहे सहित 01 नफर अभियुक्त मय मो0साइकिल गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे व प्र0नि0नर्वदेश्वर तिवारी के नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिल कुमार शर्मा पुत्र गयाप्रसाद शर्मा नि0 भटौलिया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल यूपी 44 ए0यू0 1488 पुलिस कब्जे में लिया गया। जिसके विरूद्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 506/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अपराधी
अनिल कुमार शर्मा पुत्र गयाप्रसाद शर्मा नि0 भटौलिया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

बरामदगी
एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर गाडी यूपी 44 ए0यू0 1488

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.का0मु0 गौरव बाजपेई

Leave A Reply

Your email address will not be published.