- Advertisement -

#Sultanpur-#डीएम व #सीडीओ अतुल वत्स द्वारा #सीएमयोगीकेआगमन पर #जनसभा का लिया गया जायजा।

0 378

मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत डीएम व सीडीओ द्वारा देहली बाजार, विकास खण्ड इसौली में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं जनसभा के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

           सुलतानपुर 22 अक्टूबर/प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जनपद सुलतानपुर का 23 अक्टूबर को अपरान्ह में देहली बाजार विकास खण्ड इसौली में जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं  का लोकार्पण/शिलान्यास एवं जनसभा हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), उपजिलाधिकारी बल्दीराय व डिप्टी एसपी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
           जिलाधिकारी  गुप्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अधिकारी मुख्यमंत्री , उ0प्र0 के आगमन से पूर्व अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा किसी भी लाभार्थी/जनसामान्य को न हो। उन्होंने प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाॅ-आर्डर पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिये सघन चेकिंग अवश्य करायी जाये, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुलतानपुरकीबेटी ने #संभालीजनपद की #कमान,दिन के लिए #छात्रा बनीं #एसपी।

- Advertisement -

सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी,कई #योजनाओं को करेगे #उद्घाटन।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.