- Advertisement -

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 189

प्रेस-नोट संख्या-375

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.11.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना- कोतवाली नगर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा सतर्कता से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 906/2021 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राम ललन तिवारी पुत्र स्व0 हौसिला प्रसाद उम्र करीब 68 वर्ष निवासी म0नं0 2410 ,निरालानागर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर करौदिया ओवर ब्रिज के नीचे थाना को0नगर सुलतानपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त को मा0न्यायालय भेजा गया ।

नाम व पता अभियुक्त
राम ललन तिवारी पुत्र स्व0 हौसिला प्रसाद निवासी म0नं0 2410 ,निरालानागर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सोनकर
  2. हे0का0 नीरज यादव

थाना लंभुआ
थाना लंभुआ पुलिस द्वारा फौजदारी वाद संख्या 5849/19 धारा 323 504 506 भादवि से संबंधित वारंटीगण 1.महेंद्र उर्फ छोटेलाल पुत्र सूर्यनाथ उर्फ सूरजदीन 2. अवधेश पुत्र देवनारायण निवासी पठखौली थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुड़वार से 05, थाना धम्मौर से 05 थाना कोतवाली देहात से 04, थाना लम्भुआ से 06, थाना चांदा से 01 थाना करौंदीकला से 02, थाना धनपतगंज से 01, थाना कोतवाली नगर से 02 कुल 26 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-आज #डीएम #सीडीओ का रहा #तूफानीदौरा,#गोवंशआश्रयस्थल से लेकर #धानक्रयकेंद्र और #प्राइमरीस्कूल का किया #औचकनिरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.