- Advertisement -

Sultanpur-#सांसदमेनकागांधी ने #क्षेत्रीयजनता की #शिकायत पर #गुणवत्ताविहीन #लेपनकार्य को #दोबारा कराने का दिया #निर्देश।

0 314

सांसद ने क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर गुणवत्ता विहीन लेपन कार्य को दोबारा कराने के दिए निर्देश

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने विकासखंड धनपतगंज के भगौतीनगर- ढबिया संपर्क मार्ग लगभग 500 मीटर एवं केवटली चौराहा से केवटली गांव तक का 1300 मीटर लंबाई कि सड़क का कार्य मानक के अनुसार न किये जाने की क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रोष व्यक्त किया है। निर्माण खंड डिवीजन लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत निर्माण एजेंसी एस कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन करने की शिकायत क्षेत्रवासियों द्वारा सासंद श्रीमती गांधी को आज शुक्रवार को सड़क का विडियो भेजते हुए दूरभाष के माध्यम से की गयी थी।  गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की शिकायत के आलोक में सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार को सख्त निर्देश देते हुए स्थलीय निरिक्षण कर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।सांसद ने पुनः गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कराने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद श्रीमती गांधी ने अपने प्रतिनिधि रणजीत कुमार को भी स्थलीय निरिक्षण कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है।सांसद ने दो टूक कहां है उनके संसदीय क्षेत्र में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

- Advertisement -

- Advertisement -

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.