- Advertisement -

#सुल्तानपुर-30 नवम्बर #महारैली में प्रातः 7 बजे #अमहट से रवाना होंगे #आंदोलनकारी

0 206

30 नवम्बर महारैली में प्रातः 7 बजे अमहट से रवाना होंगे आंदोलनकारी

- Advertisement -

निर्णायक दौर में आंदोलन मंच की सभी तैयारी पूरी- दिलीप पाण्डेय

- Advertisement -

सुल्तानपुर 29 नवम्बर पुरानी पेंशन बहाली समेत समस्त लम्बित मांगों के समर्थन में शासन की उपेक्षापूर्ण दमनकारी रवैय्या से आक्रोशित सरकारी कर्मचारियों शिक्षकों तथा अधिकारियों का चरणबद्ध आंदोलन का चौथा चरण निर्णायक होगा ।दो महीने से निरन्तर आंदोलन चलना रहा है।लखनऊ राजधानी में सरकार को घेरने के लिए पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में भीड़ जुटने का अनुमान है। विशाल रैली में 30 नवम्बर को लखनऊ के इको गार्डेन में हुंकार भरेंगे। सोमवार को देर शाम कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंसनर्स अधिकार मंच के जनपदीय अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु एवम सरकार द्वारा सेवा शर्तों के साथ नित्य किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध 30 नवंबर को किए जा रहे महारैली के तैयारियों की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से किया। ध्यातव्य है कि प्रदेश के प्रायः सभी मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा की अगुवाई में सरकार की हठधर्मिता से त्रस्त होकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है।विभिन्न चरणों में शानदार ब्लॉक लेबल से जनपद स्तर पर संघर्ष करने के उपरांत भी सरकार में बैठे लोगो की उदासीनता जग जाहिर है जिससे आक्रोशित आंदोलित कर्मी अंतिम चरण में इको गार्डन लखनऊ में 30 नवंबर मंगलवार को प्रदेश के समस्त वेतन भोगियों द्वारा एक महारैली का आयोजन किया गया है।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि सरकार के दोहरे चरित्र से पूरा सरकारी तन्त्र खपा है क्योंकि इलेक्टेड विधायक सांसद पुरानी पेंशन से अच्छादित है शासन की जनकल्याण कारी योजनाओ के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाले कर्मियों को नवीन पेशन देने की जिद्द ने घातक चोट दिया है। सरकार बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन कर्मचारियों शिक्षको अधिकारियों को देने की घोषणा जब तक नही करेगी आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। निज़ाम ने आगे बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा एक या दो की संख्या में कुल 19 बड़ी बसें आरक्षित कर ली गई है। इसके अतिरिक्त लगभग एक दर्जन छोटे वाहनों को भी तैयार कर लिया गया है। ट्रेन से भी बड़ी संख्या में शिक्षक धरने में शामिल होंगे। सोमवार शाम तक लगभग 2000 शिक्षकों की रैली में भाग लेने की लिखित सहमति प्राप्त कर ली गई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथी पुरानी पेंशन बहाली के नारे वाली टोपिया लगाकर सभी वाहन से अमहट चौराहे से अपने विकास क्षेत्रों के बैनर के साथ प्रस्थान करेंगे। एक्सप्रेसवे से जाने वाले वाहन अहिमामऊ लखनऊ में रुक कर पूरे जनपद के साथ काफिला बनाकर इको गार्डन में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त मंच के अन्य घटक दलों द्वारा सक्रियता से लोगों को ले चलने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इस अवसर पर जनपदीय मंत्री डॉ एचबी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा संरक्षक अखिलेश उपाध्याय विनोद पांडेय उपाध्यक्ष विनोद यादव डॉ रीतेश सिंह राम बहादुर मिश्रा प्रतिमा सिंह अनिल यादव हरि श्याम मौर्य धीरेंद्र राव, ब्लॉक अध्यक्ष में अंजनी शर्मा, उमेश यादव, विजय प्रताप, करुण सिंह ,राजबक्स मौर्य पूर्णेन्दु पांडे रविंद्र प्रताप सिंह रणविजय सिंह ब्लॉक मंत्री हेमंत यादव राजकुमार यादव चंद्र प्रकाश गुप्ता शिवनारायण वर्मा बृजेश मिश्रा सुरेश पाल संतोष आर्या प्रदीप नारायण झा सुभाष यादव मनोज द्विवेदी मंच के पदाधिकारी अजीत प्रताप दिव्यांश विक्रम सिंह समेत कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित होकर अपनी बात रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.