- Advertisement -

#सुल्तानपुर-नौवीं कक्षा की #छात्रा से #दुष्कर्म करने वाला #आरोपी हुआ #गिरफ्तार।

0 369

सुलतानपुर

नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार। करौंदीकला थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, नवंबर माह के अंत में दर्ज किया गया था घटना संबंधी मुकदमा। लंबे समय से पुलिस को दे रहा था 27 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा चलाने वाला आरोपी चकमा। आरोपी की पहचान आशीष उर्फ विवेक मिश्र पुत्र परमानंद मिश्रा निवासी मेवपुर बरचौली थाना करौंदी कला के रुप में।

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-397
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
*थाना कुडवार *
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभि0गण 1. साईलाल कोरी पुत्र विहारी निवासी भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानुपर, 2. कमलसेर उर्फ कमर सेर पुत्र रऊफ निवासी ककरहवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*थाना हलियापुर *
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा द्वारा 01नफर वारंटी ओम प्रकाश मिश्र पुत्र केदारनाथ मिश्र नि0 कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय बलदेव निवासी प्रतापपुर कमाइचा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया।

- Advertisement -

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम 2 नफ़र अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 446/11 धारा 323/504/506 से सम्बंधित अभियुक्त 1.ओमप्रकाश सुत बुधिराम वर्मा 2.बलिहारी सुत रामफेर निवासीगण विरैता पाल्हीपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया।

थाना करौदीकला
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विवेक मिश्रा उर्फ आशीष मिश्रा पुत्र परमानन्द मिश्रा नि0ग्राम मेंवपुर बरचौली थाना करौदीकला जनपद सुलतापुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 199/2021 धारा 376/452/323/506 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर समंवन्धित न्यायालय भेजा गया।

थाना करौदीकला
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम नरायनपुर नागनाथपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 01 थाना करौदीकला से 08, थाना धम्मौर से 01,थाना कुडवार से 02 थाना कादीपुर से 04, थाना दोस्तपुर से 06 थाना धनपतगंज से 01,थाना चाँदा से 05,थाना अखण्डनगर से 04 कुल 32 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


#सुल्तानपुर-#योगी के #पुतले को लेकर #कांग्रेसियों से हुई #छीनाझपटी, फिर भी #दहन हो #गयापुतला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.