- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #हिदुआबाद में #शादीशुदा #प्रेमिका से मिलने पहुंचा #प्रेमी,#परिजनों ने पकड़ा, की कुटाई, देखे #दिलकोझझोरने वाली #कहानी सिर्फ #के.डीन्यूज़ पर।

0 823

रविवार की बीती रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की घर वालों ने ऐसी कुटाई की कि प्रेमी की मौत हो गई,अब हम आप को पूरा वाक्या सुनाते हैं।

प्रेम प्रसंग की कहानी तो आप लोगो बे बहुत सुनी होगी और देखी भी होगी हम आप से एक और कहानी से रूबरू कराते हैं।यह कहानी माया नगरी मुबई से शुरू होती हैं जहां की चकाचौंध से हम बहुत प्रभावित होते है तो चलिए हम बताते हैं यह कि
जनाब कहानी कुछ यूं है की सुल्तानपुर जनपद के थाना करौदीकलां क्षेत्र अन्तर्गत के हिन्दुआबाद निवासी रमाशंकर और साथ मे ही रह रहे युनुस उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मनगवां जनपद अयौध्या दोनो मुम्बई में साथ में काम करते है । इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने देते हुए बताया कि युनुस का प्रेम प्रसंग रमाशंकर की पत्नी से है रात्रि में युनुस रमाशंकर की पत्नी से मिलने आया था और इसकी भनक घर वालो की हो गयी । रमाशंकर के भाई शिवकुमार व कृपाशंकर ने युनुस के साथ लाडी डंडो से मारपीट की जिससे युनुस की मौत हो गयी । पुलिस की तरफ से आगे जानकारी दी गई कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र क्या कहते हैं आप भी सुने।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- #हिदुआबाद में #शादीशुदा #प्रेमिका से मिलने पहुंचा #प्रेमी,#ग्रामीणों ने की कुटाई,हुई #मौत,

- Advertisement -

इस खबर को भी देखे।-👌


ऐशोआराम के लिए डीआईजी स्टेनो का लड़का लूट जैसी घटना को दिया अंजाम,सुल्तानपुर पुलिस ने किया खुलासा, देखे पूरे खुलासे की वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.