#सुल्तानपुर-#राष्ट्रीयकिकबॉक्सिंग में #कांस्यपदक जीते अमृतांशु।
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में कांस्य पदक जीते अमृतांशु।
राष्ट्रीय खेल संघ वाको इंडिया की ओर से पुणे के छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट्स और जूनियर प्रतियोगिता मे सुलतानपुर जिले के सिरवारा रोड निवासी अमृतांशु चौरसिया ने उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करते हुए 45 किग्रा भारवर्ग में लो किक स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। देश के 29 राज्यों के बीच हुए मुकाबले में अमृतांशु सेमीफाइनल में पहुंचे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सफलता का श्रेय पिता अनिरुद्ध चौरसिया माता मंजू चौरसिया को बताया ।उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि शुरुआत से ही अमृतांशु ने बेहतर प्रदर्शन किया है 2020 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है अब उन्हें विश्व स्तरीय चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जाएगा।
27 दिसंबर को वे जिले में पहुंच जाएंगे। अमृतांशु की उपलब्धि पर जिले के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाने पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सांसद मेनका गाँधी से भी करेंगे मुलाकात।
#सुल्तानपुर-#जरूरतमंदों के लिए आये हुए #कंबलों का #जिलापंचायतअध्यक्ष उषासिंह ने किया #वितरण।