- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #विस्तृतरिपोर्ट।

0 274

प्रेस-नोट संख्या-018
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.01.2022

थाना धनपतगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर शातिर लूटेरे अभियुक्त को अवैध असलहे व लूट के रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में एसओजी प्रभारी अकरम खान मय एसओजी टीम के, उ0नि0 अनिल कुमार व हमराहीयान द्वारा मु0अ0सं0 011/2022 धारा 394/411 भादवि व मु0अ0सं0 12/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. ध्रुव दूबे पुत्र बद्री प्रसाद दूबे उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चन्दीपुर, संजय नगर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार करने का स्थानघटनास्थल हरौरा बाजार नहर पुलिया थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

बरामदगी-……… एक अदद मोबाइल व 7500 रुपये ,एक अदद पर्श व आधार कार्ड व एक अदद तमंचा .315 बोर नाजायज मय दो अददजिन्दा कारतूस

गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक -18.01 2022 को शाम को 20.22 बजे सिक्स लेन मांयक अन्डर पास सर्विस रोड से मैंने अपने साथी शुभम पांडे, लखन के साथ मिलकर लूट की थी । शुभम पांडे , लाखन पाठक के साथ सीडी डीलक्स वाहन से भाग गया है । बाकी की पैसों के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि थाना दोस्तपुर क्षेत्र जलालपुर के पास दिनांक-14.12.2021 को एक औरत से चैन रुपये की लूट की थी तथा दुसरी घटना हम लोगो द्वारा कैथी जलालपुर बाजार के पास दिनांक-11.01.2021 एक औरत से चैन व रुपये छीन लिये थे लूट की दोनो चेनो को शुभम पाण्डेय द्वारा बेच दिया गया उससे जो रुपये मिले थे हम लोगो ने बांट लिया था । फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगाई गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आपराधिक इतिहासअभियुक्त ध्रुव दूबे पुत्र बद्री प्रसाद दूबे उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चन्दीपुर, संजय नगर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
क्र0सं0 मु0अ0सं धारा थाना

  1. 124/16 393 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  2. 125/16 3/25 कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  3. 126/16 4/25 आर्म्स एक्ट कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  4. 127/16 356,379 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  5. 276/16 379,411 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  6. 223/16 394,411भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  7. 54/16 392,411 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    8 2/17 2/3(1) यूपी गैगेंस्टर अधि0 कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    9 259/19 401 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    10 366/19 41,411467,468,471 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    11 367/19 3/25 आर्म्स एक्ट कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    12 88/21 392, 504,411 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    13 125/21 392,506 411भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    14 124/21 392,411 भादवि कूरेभार जनपद सुलतानपुर
    15 216/21 3/25 कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  8. 281/21 392 भादवि दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
  9. 10/22 392 भादवि दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
  10. 11/22 394/411 भादवि धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  11. 12/22 3/25 आर्म्स एक्ट धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा

  1. एसओजी प्रभारी उ0नि0 अकरम खान
  2. उ0नि0 परमात्मा सिंह
  3. एसओजी उ0नि0 अनिल कुमार यादव
  4. हे0का0 अनुराग एसओजी
  5. हे0का0 समरजीत एसओजी
  6. हे0का0 महेश कुमार
  7. का0 अजीत कुमार सिंह
  8. का0 आजम अली
  9. का0 अश्विनी मिश्रा
    [ प्रेस-नोट संख्या-018
    जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.01.2022

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना बंधुआकला
थाना बंधुआकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 383/20 धारा 376/452 भादवि0 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्ता श्रीमती माधुरी देवी पत्नी स्व0 श्यामलाल निवासी बाबाजी का सगरा बंधुआकला थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर में 90000 रुपए की लूट की झूठी सूचना देने तथा पुलिस को गुमराह करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 25/22 धारा 182/211 आईपीसी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1. दिग्विजय यादव पुत्र लालजी यादव निवासी पांडेपुर सुरौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर 2. जितेंद्र यादव पुत्र भारत यादव निवासी अयुबपुर थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 56/22 धारा- 380/511 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रवि सिंह पुत्र स्वामी सिंह निवासी- उतरी थाना को0देहात. जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बंधुआकला से 01, थाना हलियापुर से 04, थाना को0देहात से 02, थाना दोस्तपुर से 01, थाना लम्भुआ से 02, थाना बल्दीराय से 07, थाना कुड़वार से 03 कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
[
थाना चांदा, जनपद सुलतानपुर
दिनांक-21.01.2022

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत थाना चांदा पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध चलाया गया अभियान, 05 कुंतल लहन व 03 भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद सुलतानपुर के थाना चांदा पुलिस मय पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा थाना चांदा क्षेत्र ग्राम बरुआ उत्तरी, मदनपुर देवदार, कयामुद्दीनपुर एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 05 कुंतल लहन व 03 भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी जनपद-सुल्तानपुर ने अपने निर्णय में अभ्यस्त अपराधी जिससे आम जनमानस में भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था। लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई, को 06 माह की अवधि के लिये जिलाबदर किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय के गुण्डा/अपराधियो 1. अर्जुन सिंह पुत्र हरिपाल सिंह 2. दीपू उर्फ़ दिवाकर सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह निवासीगण हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मुनादी कराकर जिला बदर नोटिस की एक प्रति हस्तगत कराते हुए जिला बदर की कार्यवाही किया गया। यदि अभियुक्त जनपद की सीमा के अन्दर पाया जाता है तो उसके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा-10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[: यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

थाना दोस्तपुर
पीआरवी 2837
दिनांक 20/01/2022
घटनास्थल नरसिंहपुर
घटना का प्रकार मोर घायल होने की सूचना
कृत कार्रवाई कॉलर द्वारा सूचना दिया गया कि एक कुत्ते ने मोर को घायल कर दिया है। सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मी मौके पर जाकर मोर को अभिरक्षा में लेकर मोर का प्राथमिक उपचार कराकर वन विभाग को बुलाकर सुपुर्द किया गया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुलतानपुर

पीआरबी स्टाफ
कमांडर राम भजन यादव
सब कमांडर कांस्टेबल सोनु गुप्ता
पायलट शत्रुघन यादव।

#सुल्तानपुर-#लोकोकॉलोनी में #पानी ना मिलने के #विरोध में #नार्दनरेलवेमेंसयूनियनशाखा द्वारा किया गया #धरनाप्रदर्शन।

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#बरौसाबाजार,लोगों ने रखे अपने विचार अगला #सीएम कौन,हुई #गरमागरमबहस,#केडीन्यूज12 का चल रहा था #चर्चितकार्यक्रम #हालक्याहैदिलों का?

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


अगला सीएम कौन,हुई गरमागरम बहस,के.डी न्यूज का चल रहा था चर्चित कार्यक्रम “हाल क्या है दिलों का—,देखे गर्मागर्म बहस की वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.