- Advertisement -

सुल्तानपुर-डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स द्वारा कई ब्लाक और गौशालाओ का किया गया निरीक्षण।

0 312

विकास खण्ड कार्यालय भदैंया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। तदोपरान्त स्थापना पटल एवं लेखाकार पटल का निरीक्षण किया गया। दो कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जी0पी0एफ0 पासबुक देखी गयी, जो अद्यावधिक पायी गयी। ग्रान्ट रजिस्टर 1, 2, 3 को परीक्षित किया गया, जिसमें कुछ खामियां पायी गयी, जिन्हें दुरूस्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में गोवंश आश्रय स्थल शेषनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 81 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 31 नर तथा 50 मादा है, सभी स्वस्थ्य पाये गये। आश्रय स्थल में 02 शेड निर्मित है, जो लगभग 100 गोवंश हेतु पर्याप्त है। निरीक्षण के दौरान गोवंश के लिये हरे चारे की कटाई की जा रही थी। 01 शेड का निर्माण अधूरा पाया गया, जिस पर प्रोफाइल शीट लगा कर निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही गोवंश आश्रय स्थल परिसर मे बरगद व पीपल के वृक्ष लगवाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे गोवंश हेतु पर्याप्त छांव हो सके। इसी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत शेषनपुर सम्पर्क मार्ग से चौहान बस्ती तक सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया। मार्ग की चौड़ाई की मापी मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा करायी गयी, जो सन्तोषजनक पायी गयी। निर्देशित किया गया कि सी0आई0बी0 को अद्यतन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माणाधीन पंचायत भवन शेषनपुर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में छत लगने के उपरान्त शटरिंग खुल गयी है तथा प्लास्टर का कार्य गतिमान है। निरीक्षण के दौरान श्रमिक श्री महंत कार्य करते हुये पाये गये, इनके पिता का जॉब कार्ड बना है। निर्देशित किया गया कि इनका भी जॉब कार्ड तत्काल बनायें। यह पृच्छा करने पर कि मनरेगा का श्रमांश समयान्तर्गत प्राप्त होता है, महंत द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी।

- Advertisement -

कोइरीपुर-मल्हीपुर-छतौना करौंदीकलां मार्ग पर गोमती नदी सेतू मल्हीपुरघाट (निषादराज पुल की लागत रू0 20.23 करोड़) तथा सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य (लागत रू0 21.46 करोड़) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पूर्व दोयम दर्जे की गिट्टी प्रयोग होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके क्रम में प्रयुक्त की जा रही दोनो प्रकार की गिट्टी का सैम्पल लिया गया, जिसे प्रयोगशाला भेजकर गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी। सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि पिलर संख्या-4 हल्का सा पिलर संख्या-3 की तरफ झुका हुआ है। चूँकि कार्य अभी गतिमान है तथा दोनो पिलर मानकानुरूप गहराई में धस रहें है। निर्देशित किया गया कि क्रेन से इस प्रकार मिट्टी ग्रैप करे कि पिलर समतल रूप से निर्मित होने पर खड़ा हो। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि गाड़ियों के आवागमन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है, जिससे ग्रामीणो मे रोष है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सेतु निगम को निर्देशित किया जाता है कि यथा सम्भव इस मार्ग का गढ्ढा भराई कराकर ठीक करायें।

आज से हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू,नकलची परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए क्या है नया प्लान , देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


आज से हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू,नकलची परीक्षार्थियों के लिए नया जाल तैयार, देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.