- Advertisement -

बुलडोजर बाबा की पुलिस जब पहुंची बुलडोजर के साथ गांव में, खौफ से आनन फानन में अपराधी ने किया सरेंडर,देखे जबरदस्त स्टोरी।

0 725

बाबा के बुलडोजर ने पूरे उत्तरप्रदेश में तहलका मचा दिया है, जब से बुलडोजर अबकी बार फूल ओवरहालिंग हो कर लौटा है तब से नए बुलडोजर को मात दे दिया है।योगीबाबा की पहली सरकार के कार्यकाल के बाद दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गये हैं।बुलडोजर का खौफ सर चढ़ कर बोल रहा है, अयोध्या जौनपुर प्रतापगढ़,लखनऊ सुल्तानपुर समेत तमाम जनपदों में अपराधी खौफजदा हैं और सदमे में आ गए हैं।हम आप को बाबा के बुलडोजर की सुल्तानपुर जनपद की कहानी सुनाते हैं।

- Advertisement -


बुलडोजर बाबा की पुलिस जब पहुंची बुलडोजर के साथ घर, खौफ से आनन फानन में अपराधी ने किया सरेंडर,देखे जबरदस्त स्टोरी।


जिला सत्र न्यायालय सुल्तानपुर की एसीजेएम तृतीय न्यायालय के कुर्की आदेश के अनुपालन में सीएम योगी का बुलडोजर पहुंचने की सूचना पर 50,000 इनामी बदमाश के होश उड़ गए। परिजनों द्वारा दी गई घर ढहाए जाने संबंधी पुलिसिया तैयारी की सूचना पर शातिर बदमाश मनीष तिवारी ने सुनी तो सुल्तानपुर के न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। सुल्तानपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय कोर्ट के बीते आठ अप्रैल को दिए गए कुर्की के आदेश के अनुपालन में एसपी सुल्तानपुर डॉ विपिन मिश्र ने सख्त कार्रवाई का आदेश करौंदीकला थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह को दिया था। जिस पर सोमवार को बुलडोजर के साथ सुल्तानपुर पुलिस बल कुर्की की कार्रवाई करने बदमाश मनीष तिवारी पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी के पैतृक आवास चौबहा थाना सरपतहा जिला जौनपुर पहुँची। इसी बीच परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर आनन-फानन में 50,000 के इनामी बदमाश मनीष तिवारी ने सुल्तानपुर एसीजेएम न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। बताते चलें कि मनीष तिवारी हिस्ट्रीशीटर रवि तिवारी का सगा भाई है। जो बीते दिनों जेल भेजा जा चुका है।और बाबा बुलडोजर के खौफ से 4 अप्रैल 2022 को हिस्ट्रीशीटर भाई रवि तिवारी ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इस दौरान उसने यह बयान दिया था कि एनकाउंटर के भय से पुलिस के समक्ष समर्पण कर रहा है। दोनों सगे भाई के आपराधिक कृत्यों से क्षेत्रवासी काफी हैरान और परेशान रहा करते थे। दर्जनभर से अधिक लूट, रंगदारी समेत गंभीर आपराधिक मुकदमे इन दोनों सगे भाइयों के खिलाफ सुल्तानपुर और जौनपुर जिलों के थाने में पंजीकृत हैं। हाल ही दशगरपारा के पेट्रोल पंप के मालिक अनिल कुमार से रंगदारी के मुकदमों में वांक्षित थे। बुलडोजर के भय शातिर बदमाश के सरेंडर करने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी।

के.डी न्यूज़ यूपी की सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।

- Advertisement -

*पूरे देश में है मशहूर यह गांव,जहाँ हर घर से है आईएएस पीसीएस अधिकारी हैं ,फिर भी गांव में विकास कोसों हैं दूर,देखे पूरी रिपोर्ट सिर्फ के.डी न्यूज़ पर।*

*के.डी न्यूज़*


*पूरे देश में है मशहूर यह गांव,जहाँ हर घर ने है आईएएस पीसीएस अधिकारी हैं ,फिर भी गांव में विकास कोसों दूर।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.