- Advertisement -

सुल्तानपुर-जिले के लाल ने प्रदेश में फहराया सफलता का परचम।

0 128

सुल्तानपुर के नौनिहाल का कमाल

बैडमिंटन कोच आकाश ने निकाली एक और प्रतिभा

- Advertisement -

जिले के लाल ने प्रदेश में फहराया सफलता का परचम

कहते हैं प्रतिभाओं का अपना कोई ठिकाना नहीं रहता यह शहर से लेकर गांव तक अमीर से लेकर गरीब तक किसी के भी अंदर हो सकती है । जरूरत है उसे निखार कर सामने वाले की । जी हां गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की मुख्य परीक्षा में जिले के होनहार ने अव्वल दर्जे में परीक्षा पास कर सफलता का परचम लहराया है । स्पोर्ट्स परीक्षा में बैडमिन्टन कैटेगरी में पूरे प्रदेश में प्रदीप कुमार उर्फ टीटू यादव एडवोकेट के बेटे वर्चस्व सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । परिणाम घोषित होते ही पंत व्यायाम मंदिर के खिलाड़ियों जिले के खेल प्रेमियों टीटू यादव के समर्थकों में हर्ष का माहौल है । बैडमिंटन कोच आकाश के पहले वर्चस्व सेन वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ चैम्पियन से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे थे । यहां चैंपियन बताते हैं ट्रेनिंग के दौरान भी वर्चस्व सेन अपने यूनिट में हमेसा आगे रहा करता था । वर्चस्व की इस कामयाबी में जहा मा बाप की खुशी का ठिकाना नही है वही चैंपियन भी बधाई बांट रहे है ।

- Advertisement -

वनमहोत्सव कार्यक्रम में सांसद मेनका गांधी ने आखिर क्यों चीटर तक कह दिया,देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up यूटयूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


वनमहोत्सव कार्यक्रम में सांसद मेनका गांधी ने आखिर क्यों कह दिया कि हम पूरे दुनिया को मांस खिला रहे है

Leave A Reply

Your email address will not be published.